राकेश सांखला को सदर थाना की कमान

Hanumangarh News

हनुमानगढ़। पुलिस निरीक्षक राकेश सांखला को सदर थाना की कमान सौंपी गई है। सांखला ने पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद मंगलवार सुबह सदर थाना प्रभारी का कार्यभार संभाल लिया। गौरतलब है कि सदर थाना एसएचओ अजय गिरधर हाल ही में उप निरीक्षक के पद से पदोन्नत होकर पुलिस निरीक्षक बने हैं। उनके प्रशिक्षण पर जाने के बाद सोमवार को थाना प्रभारी का पद रिक्त हुआ था। वहीं नए थाना प्रभारी राकेश सांखला भी कुछ समय पहले ही पदोन्नत होकर पुलिस निरीक्षक बने हैं। इससे पहले वे गोलूवाला थाना प्रभारी रह चुके हैं। Hanumangarh News

खास बात यह कि सदर थाना स्थापित होने के समय से ही थाना प्रभारी के पद पर उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी ही तैनात रहे। हाल ही में पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी आदेशों के बाद अब जिले के ऐसे पुलिस थाना जहां उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी थाना प्रभारी के पद पर तैनात हैं, उस थाना की कमान पुलिस निरीक्षक स्तर के अधिकारी के हाथ में सौंपी जा रही है। Hanumangarh News