मीरापुर (सच कहूँ/कोमल प्रजापति)। कस्बे के अनुभव मेमोरियल एकेडमी (Memorial Academy) में राखी प्रतियोगिता व ग्रीटिंग कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 1 से 8 तक के सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी छात्र-छात्राओं ने बहुत सुंदर एवं रंग बिरंगी राखियां एवं ग्रीटिंग कार्ड बनाए। इन प्रतियोगिताओं को लेकर सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षिकाओं में बड़ा उत्साह दिखाई दिया। Miranpur News
दोनों प्रतियोगिताओं में नर्सरी से अर्नव व अरमान, एलकेजी से उमना, यूकेजी से काव्या एवं गुड़िया, कक्षा एक से सारा, कक्षा 2 से अबूजर, कक्षा 3 से अवन्या, कक्षा 4 से लिमरा एवं आशियान, कक्षा 5 से पूर्वी एवं सदफ, कक्षा 6 से सोफिया एवं कक्षा 8 से रमशा प्रथम स्थान पर रहे। इन प्रतियोगिताओं में समस्त स्टाफ का सहयोग रहा। विद्यालय की प्रबंधक शिखा शर्मा ने सभी बच्चों को रक्षाबंधन के इस पावन पर्व की शुभकामनाएं दी एवं प्रधानाचार्य सचिन गोयल ने कहा कि हम सभी को भाई बहन के इस पवित्र त्यौहार को हर्षोल्लाह के साथ मनाना चाहिए। Miranpur News
यह भी पढ़ें:– Climate Change: मौसम में डराने वाले परिवर्तन, फिर बाढ़ की आशंका !















