दशमेश पब्लिक स्कूल में राखी प्रतियोगिता का आयोजन

Behsuma News
Behsuma News: दशमेश पब्लिक स्कूल में राखी प्रतियोगिता का आयोजन

बहसूमा (सच कहूँ/कोमल प्रजापति)। Behsuma News: कस्बा रामराज स्थित दशमेश पब्लिक स्कूल में रक्षाबंधन के अवसर पर “राखी बनाओ प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ डायरेक्टर सिम्मी सहोता एवं प्रधानाचार्य आमिर खान ने फीता काटकर किया। कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए सुंदर-सुंदर राखियां बनाई और अपनी रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। Behsuma News

परिणामस्वरूप प्रथम स्थान पर शिवांशी, भव्यांश, साध्या, युवराज, अदिति, परी, आर्य, अंशुल, खुशप्रीत, मानवी, अवनी, दर्शिका, महिमा, मान्य, श्रद्धा और अवंतिका रहे। द्वितीय स्थान मानवी, कृतिका, दीपांशी, लविश, अगम्य, वीरा, आयुषी, तृप्ता, तनवीर, अरमान, हरनीत, मीनाक्षी, दर्शिका, हर्षिका, पीहू, तनुष और तासी ने प्राप्त किया। तृतीय स्थान पर अभिनव परिपाल, गुरताज, सिमरन, नंदनी, मानवी और प्रियंका रहे।

विद्यालय प्रबंधन की ओर से विजेताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डायरेक्टर सिम्मी सहोता ने कहा कि रक्षाबंधन भाई-बहन के प्रेम और विश्वास का प्रतीक पर्व है। बहनें भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र और रक्षा की कामना करती हैं, वहीं भाई बहनों की रक्षा का वचन देते हैं। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने छात्रों की कलाई पर राखी बांधकर इस पवित्र परंपरा का निर्वाह किया।

कार्यक्रम में स्वाति अरोड़ा, मनजोत कौर, गुरजीत कौर, कोमल राणा, विजय कुमार, हर्षिका अरोड़ा, जोगिंदर कौर, गुरविंदर कौर, मोनिका, महक, चरणजीत कौर, अवतार देशवाल, अमृतपाल कौर, हरप्रीत कौर और नेहा देओल सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग रहा। Behsuma News

यह भी पढ़ें:– अवैध कॉलोनियों पर चला एमडीए का पीला पंजा, हड़कंप