ऐलनाबाद के रमनदीप उर्फ पेट्रोल ने की थी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया की रेकी

Gurugram News
Gurugram News: ऐलनाबाद के रमनदीप उर्फ पेट्रोल ने की थी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया की रेकी

गुुरुग्राम पुलिस के साथ मुठभेड़ में हुआ गिरफ्तार

  • किसी वारदात की फिराक में घूम रहा था रमनदीप उर्फ पेट्रोल

गुरुग्राम (सच कहूँ/संजय कुमार मेहरा)। Gurugram News: सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर गोलियां दागने के मामले में पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। पुलिस मुठभेड़ में वह बदमाश काबू किया गया है, जिसने सिंगर राहुल फाजिलपुरिया की रेकी की थी। वह सिरसा जिला के ऐलनाबाद का रहने वाला है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने शुक्रवार को बताया कि रमनदीप उर्फ पेट्रोल नामक बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी पर एक दर्जन से भी ज्यादा संगीन अपराध के केस दर्ज हैं, जिनमें वह वांछित चल रहा था।

पुलिस के अनुसार मानेसर अपराध शाखा को सूचना मिली थी कि संगीन वारदातों में फरार एक आरोपी मानेसर से पचगांव की तरफ किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर अपराध शाखा ने नाकाबंदी की। कुछ देर बाद एक युवक बाइक पर आता हुआ नजर आया। पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगा। इसी बीच वह बाइक सहित गिर गया। वह किसी पत्थर की आड़ लेकर पुलिस पर फायरिंग करने लगा। पुलिस की ओर से भी जवाबी कार्रवाई में उस पर गोलियां दागीं गई। गोली बदमाश के पैर में लगी और वह वहीं पर गिर गया। पुलिस ने तुरंत उसे काबू कर लिया। घायलावस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

कई संगीन वारदातों में जेल से भगोड़ा घोषित है आरोपी | Gurugram News

पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने शुक्रवार को बताया कि पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रमनदीप उर्फ पेट्रोल बताया। वह सिरसा जिला के ऐलनाबाद का रहने वाला है। आरोपी रमनदीप पर हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती सहित अन्य संगीन मामले दर्ज हैं। इनमें से ज्यादातर मामलों में वह भगोड़ा घोषित है। जिनमें उसकी गिरफ्तारी हुई थी उनमें गिरफ्तारी के बाद जमानत पर आने के बाद वह वापस जेल नहीं गया। इन सभी मामलों में उसकी तलाश थी।

प्राथमिक जांच के दौरान पता चला है कि आरोपी रमनदीप उर्फ पेट्रोल पिछले दिनों सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर हुए हमले में उसने रेकी की थी। उसने कई बार राहुल फाजिलपुरिया की रेकी कर शूटरों को सूचना दी थी। पुलिस आरोपी की अस्पताल से छुट्टी होने का इंतजार कर रही है। इसके बाद उसकी गिरफ्तारी की जाएगी। एसपीआर रोड पर हुए रोहित शौकीन मर्डर मामले में भी पूछताछ की जाएगी। Gurugram News

यह भी पढ़ें:– Special Train News: रक्षाबंधन पर्व पर यात्रियों की सुविधा हेतु स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन