भाकियू प्रदेश उपाध्यक्ष का फोन काटना एक्सईएन को पड़ा भारी

किसानों ने घेरा दफ्तर एक्सईएन को बनाया बंधक

  • माफी मांगने पर छोड़ा

रामपुर मनिहारान। (सच कहूँ/तारिक़ सिद्दीक़ी) भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी जगपाल सिंह व विधुत विभाग के एक्सईएन के बीच चल रहा विवाद एक्सईएन से वार्ता के बाद निपट गया है। जिसके बाद किसानों ने अपना धरना समाप्त कर दिया। आपको बता दें कि एक किसान की मदद के लिए भाकियू अराजनैतिक के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी जगपाल सिंह ने एक्सईएन मनीष यादव को फोन किया था। किसानों का आरोप है कि एक्सईएन ने हठधर्मिता दिखाते हुए किसी के दबाव में काम ना करने की बात कह कर फोन बीच में ही काट दिया। जिसके बाद आक्रोशित किसानों ने एक्शन कार्यालय का घेराव किया था। एक्सईएन के अवकाश पर होने के कारण एसडीओ ने चार जनवरी को किसानों की एक्सईएन से वार्ता कराने की बात कही थी।

यह भी पढ़ें:– रामपुर में आचार संहिता के मामले में जयाप्रदा हुई अदालत में पेश

जिसके बाद बुधवार को भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी जगपाल सिंह के नेतृत्व में किसान एक बार फिर एक्सईएन कार्यालय पर पहुंचे और एक्सईएन को अपने बीच लेकर धरने पर बैठ गए। किसानों ने बिजली विभाग पर किसानों का शोषण करने का आरोप लगाया। इस दौरान एक्सईएन ने अपना पक्ष रखते हुए बताया कि फोन जानबूझकर नहीं काटा गया था नेटवर्क में प्रॉब्लम के चलते फोन कॉल बीच में ही डिस्कनेक्ट हो गई थी। लेकिन प्रदेश उपाध्यक्ष को गलतफहमी हो गई है। जिसके लिए वह क्षमा प्रार्थी हैं। उन्होंने सभी किसानों से हाथ जोड़कर माफी मांगी। जिसके बाद किसानों का आक्रोश शांत हुआ और धरना समाप्त कर दिया गया।इस दौरान शेरपाल सिंह, रविन्द्र चौधरी, पुनीत चौधरी, सिकन्दर, रईस, सतीश कुमार, कुलवीर सिंह, नफे सिंह, महिपाल सिंह, मुकुल चौधरी आदि मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here