‘रंगला पंजाब’ बनाने के लिए सभी का स्वस्थ रहना अति जरुरी : हडाना

Patiala News

शुशीला देवी पब्लिक स्कूल ने ‘धरती बचाओ, पेड़ लगाओ’ के संदेश तहत करवाई मैराथन

पटियाला। (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर) शुशीला देवी पब्लिक स्कूल बहादुरगढ़ व उमंग वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा ‘धरती बचाओ, रुख लगाओ’ के सुनेहे तहत आयोजित (Patiala News) मैराथन में चेयरमैन पीआरटीसी रणजोध सिंह हडाना ने मुख्य अतिथि के रुप में पहुंच कर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रुप में डीएसपी हरदीप सिंह बड़नूगर, चेयरमैन उमंग वेलफेयर फाउंडेशन भी पहुंचे। इस मैराथन में लगभग 400 बच्चे, युवा और समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। फेडरल मोगिल बहादुरगढ़ से से गुरदुआरा दमदमा साहिब महिमदपुर जट्टा तक हो रही इस मैराथन का नेतृत्व स्कूल की प्रिंसिपल रेखा गुप्ता, ताइकवांडो कोच सतविंदर सिंह, उमंग संस्था के प्रधान अरविंदर सिंह ने किया।

यह भी पढ़ें:– जंगली तोतों के पकड़ने के आरोप में काबू युवक निकले एचआईवी पाजिटिव

मैराथन में पहुंचे चेयरमैन हडाना ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि हमें अपने व्यस्त जीवन में खुद को स्वस्थ रखने के लिए समय जरुर निकालना चाहिए ताकि वास्तव में रंगले पंजाब का निर्माण हो सके। उमंग संस्था के प्रधान अरविंदर सिंह ने बच्चों, स्कूल स्टाफ और अतिथियों का धन्यवाद किया और कहा कि इस तरह की पहल के अलावा संस्थानों द्वारा रक्तदान शिविर, साइबर सुरक्षा सेमिनार, पौधे, नशा विरोधी जागरुकता रैली और कई अन्य सामाजिक कार्य लगातार जारी है। जिस से जनता को फायदा पहुंचाया जा सकता है।

स्कूल प्रबंधन से करण अग्रवाल, मैडम आशिमा, प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता व उमंग संस्थान के वरिष्ठ सदस्य रुपिंदर सिंह सोनू, उपाध्यक्ष विमल शर्मा, वित्त सचिव व कानूनी सलाहकार योगेश पाठक, महासचिव राजिंदर लकी, संयुक्त सचिव, प्रचार सचिव गुरजीत सिंह सोनी आदि सदस्यों ने विशेष रुप से इस मैराथन में हिस्सा लिया। अंत में स्कूल प्रिंसिपल रेखा गुप्ता ने आए सभी मेहमानों और प्रबंधकों का धन्यवाद किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।