‘उत्तम संस्कार’ देते हुए निभाई ‘अनाथ मातृ-पितृ सेवा’

Nagpur

नागपुर (सच कहूँ न्यूज)। मानवता भलाई कार्यों और रूहानियत की यूनिवर्सिटी के रूप में विश्व प्रसिद्ध सर्वधर्म संगम डेरा सच्चा सौदा के 75वें रूहानी स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर डेरा सच्चा सौदा के करोड़ों मुरीद अपने मुर्शीद के 15वें शाही पत्र को पाकर गदगद हो गए। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा भेजे गए इस पावन शाही पत्र के तहत करोड़ों डेरा अनुयायियों ने मानवता-भलाई कार्यों में सम्मिलित हुए 157वें कार्य ‘उत्तम संस्कार’ को निभाने का प्रण लिया।

इसी क्रम में महाराष्ट्र के नागपुर शहर के सेवादारों ने अपने सतगुरु के पावन वचनों पर फूल चढ़ाते हुए पूज्य गुरुजी द्वारा मार्गदर्शित 154वें मानवता भलाई कार्य ‘अनाथ मातृ-पितृ सेवा’ के तहत सेवा निभाई। डेरा सच्चा सौदा के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर इन सेवादारों ने नागपुर के सदर में स्थित मिशनरीज आॅफ चैरिटी, मदर टेरेसाज होम, शांति भवन में रहने वाले 180 अनाथ बुजुर्गों को फल वितरित किए। इस निस्वार्थ प्रेम को पाकर मौजूद अनाथ बुजुर्गों ने इन सेवादारों का तहदिल धन्यवाद किया।

Nagpur

पूज्य गुरुजी की रहनुमाई में इस दौरान नागपुर के प्रेमी सेवक संजय कलमकर इन्सां, रघुबीर इन्सां, हरेंद्र इन्सां व अमृतपाल इन्सां मौजूद रहे। इनके साथ ही उपस्थित रहे फौजी गुरदीप इन्सां व उनकी पत्नी शिवानी इन्सां ने पूज्य गुरुजी द्वारा शुरू किए गए 157वें मानवता भलाई कार्य ‘उत्तम संस्कार’ के तहत अपनी बेटी एरहीर इन्सां को उसके जीवन की पहली इंसानियत की सेवा में सम्मिलित करते हुए उसे पूज्य गुरुजी के मार्गदर्शन में नेक इंसान बनाने का प्रण भी लिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।