रतिया की साध-संगत ने लगाया प्याऊ

पूज्य गुरु जी की शिक्षाओं पर आगे बढ़ रही साध-संगत

रतिया (तरसेम सैनी/शामवीर)। गर्मी शुरू होते ही तपिश को देखते हुए डेरा सच्चा सौदा ब्लॉक रतिया की शाह सतनाम सिंह जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग व साध-संगत के सहयोग से पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर अमल करते हुए ठन्डे जल का प्याऊ लगाया गया। जानकारी देते हुए ब्लॉक 15 मेंबर प्यारेलाल इन्सां ने बताया के डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु जी द्वारा चलाए गए 138 मानवता भलाई के कार्यों में से 60वां कार्य ‘ठन्डे जल का प्याऊ’ के तहत बुधवार को शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग व ब्लॉक रतिया की साध-संगत द्वारा शहर के पुराने बस स्टैंड के संजय गांधी चौक पर गर्मी की तपिश को देखते हुए आमजन के लिए ठन्डे जल का प्याऊ लगाया गया। वहीं उन्होंने बताया कि डेरा सच्चा सौदा की मर्यादानुसार पवित्र नारा ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ लगाकर विनती बोलकर प्याऊ का शुभारंभ किया गया।

 उन्होंने कहा कि ब्लॉक रतिया की साध-संगत द्वारा पूज्य गुरु जी की पावन शिक्षाओं पर अमल करते हुए मानवता भलाई के कार्य किए जाते हैं व आगे भी यह से मानवता भलाई के कार्य निरंतर चालू रहेंगे। इस अवसर पर 15 मैंबर अशोक मदान इन्सां, जोगिंदर पाल इन्सां, 15 कृष्ण लाल कवलगढ़ वाले, आशा सिंह 15 मैंबर, गुरदेव सिंह इन्सां, दर्शन मित्तल इन्सां, गुरदास इन्सां, डॉ. शिवनारायण इन्सां, हरदयाल वाधवा, कृष्ण नंबरदार नगंल वाले, भगतराम इन्सां, राकेश कुमार इन्सां, महेंद्र पाल इन्सां, गोरा इन्सां, मिट्ठू शहरी भंगीदास, सुषमा इन्सां, रजनी इन्सां, वीना इन्सां, ऊषा इन्सां, पिंकी इन्सां, आरवी इन्सां, सिमरन इन्सां के अलावा शाह सतनाम सिंह जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के भाई-बहन मौजूद थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here