पावन महापरोपकार माह की खुशी में पेश की मिसाल

सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं व स्टाफ ने की जरूरतमंदों की मदद

  • 5 परिवारों को दिया एक माह का राशन
  • कन्हैया आश्रम के बच्चों व असहाय वृद्धों को कराया भोजन

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के 32वां पावन महापरोपकार दिवस (गुरुगद्दी नशीनी दिवस) की पूर्व संध्या पर सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल (गर्ल्स विंग) में नामचर्चा का आयोजन किया गया। नामचर्चा की समाप्ति पर स्कूली छात्राओं व अध्यापिकाओं ने अपनी पॉकेट मनी बचाकर जरूरतमंद लोगों की मद्द की। वहीं इससे पूर्व विद्यालय की छात्राओं व शिक्षिकाओं ने भाई कन्हैया आश्रम में पहुंचकर वहां के बच्चों व असहाय वृद्धों को भोजन कराया। नामचर्चा की शुरूआत आठवीं कक्षा की छात्राओं द्वारा विनती शब्द लगाकर की गई। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या अल्का मोंगा ने सभी छात्राओं व स्टाफ सदस्यों को पावन महापरोपकार दिवस की बधाई दी और भलाई कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें – पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की सभी चिट्ठी एक साथ

उन्होंने जरूरतमंदों की मद्द करने पर छात्राओं की सराहना करते हुए कहा कि पूज्य गुरु जी की शिक्षाओं का ही कमाल है कि यहां के बच्चे और स्टाफ अपनी पॉकेट मनी को बचाकर जरूरतमंद लोगों की मद्द के लिए हर समय तैयार रहते हंै। पावन महापरोपकार दिवस की खुशी में भी यहां के स्टाफ व छात्राओं द्वारा 5 जरूरतमंद परिवारों को एक-एक महीने का राशन दिया गया है। इस अवसर पर प्रधानाचार्या अल्का मोंगा, उप प्रधानाचार्या ऊषा कुमारी, मीनू सबरवाल, पूनम चावला, गीता शर्मा, कनिका, रजनीश सहित समस्त स्कूल स्टाफ व छात्राएं मौजूद रही।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।