Ravindra jadeja Test Record: कोलकाता। ईडन गार्डन्स में जारी भारत–साउथ अफ्रीका टेस्ट मुकाबले के दौरान रवींद्र जडेजा ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली। जडेजा भारतीय धरती पर 250 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले देश के चौथे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह उपलब्धि अनिल कुंबले, हरभजन सिंह और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गज हासिल कर चुके हैं। भारत में सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड अश्विन के नाम दर्ज है, जिन्होंने यहां 383 बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेजा। कुंबले ने 350 और हरभजन ने 265 विकेट अपने खाते में डाले थे। Ravindra jadeja News
रवींद्र जडेजा ने एक अनोखा रिकॉर्ड भी बनाया है—वे दुनिया के केवल दूसरे ऐसे खिलाड़ी बने, जिन्होंने किसी एक देश में 2,000 से अधिक रन और 250 से ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। इससे पहले यह उपलब्धि इंग्लैंड के पूर्व तेज़ गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम थी। मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी, लेकिन भारतीय गेंदबाजी के आगे पूरी टीम केवल 159 रन पर ढेर हो गई। एडेन मार्करम ने सर्वाधिक 31 रन बनाए। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह सबसे प्रभावी रहे और उन्होंने 5 विकेट झटके। मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने 2-2 सफलताएँ हासिल कीं।
जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में 189 रन ही बना पाई
जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में 189 रन ही बना पाई। टीम ने शुरुआती झटका जल्दी पा लिया था, लेकिन वाशिंगटन सुंदर और केएल राहुल की 57 रन की साझेदारी ने पारी को थोड़ा संभाला। राहुल ने सर्वाधिक 39 रन जोड़े।
साउथ अफ्रीका के स्पिनर साइमन हार्मर ने 4 और मार्को जेनसन ने 3 विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाज़ों को मुश्किल में डाला। Ravindra jadeja News
दूसरी पारी में भी साउथ अफ्रीका की स्थिति बेहद खराब रही। टीम 29 ओवर तक 6 विकेट खोकर केवल 77 रन ही जुटा सकी। इस पारी में जडेजा ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए अब तक 4 विकेट लिए हैं, जबकि कुलदीप यादव को 1 सफलता मिली है। भारत के सामने मैच और सीरीज़ दोनों में बढ़त बनाने का सुनहरा अवसर है। Ravindra jadeja News















