RBI News: आरबीआई ने सुबह-सुबह ही आम लोगों की कर दी मौज, लिया ये बड़ा फैसला, जानिये…

RBI News
RBI News: आरबीआई ने सुबह-सुबह ही आम लोगों की कर दी मौज, लिया ये बड़ा फैसला, जानिये...

RBI News:  मुम्बई। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​ने घोषणा की है कि मौद्रिक नीति समिति ने बेंचमार्क रेपो दर में 26 आधार अंकों की कटौती की है। जिस कारण अब मौजूदा रेपो रेट 6.25 फीसदी हो गया है। रेपो रेट में यह कटौती 5 साल बाद की गई है।आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​ने घोषणा की कि आरबीआई का अनुमान है कि अगले वर्ष के लिए वास्तविक जीडीपी वृद्धि पहली तिमाही के लिए लगभग 6.75%, दूसरी तिमाही के लिए 6.7%, तीसरी तिमाही के लिए 7% और चौथी तिमाही के लिए 6.5% होगी।

UP Railway News: खुशखबरी, यूपी में इस रेल लाइन को मिली मंजूरी, इन 3 जिलों के लोगों को मिलेगा लाभ, बढ़ेंगे जमीनों के भाव

RBI MPC मीटिंग फरवरी 2025 मुख्य हाइलाइट्स और परिणाम: RBI News

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​द्वारा 7 फरवरी को घोषित द्विमासिक मौद्रिक नीति के मुख्य अंश निम्नलिखित हैं:

  • रेपो दर में 25 बीपीएस की कटौती
  • एसडीएफ दर 6%, एमएसएफ और बैंक दर 6.5% पर
  • वित्त वर्ष 26 में मुद्रास्फीति में और कमी आएगी
  • दूसरी तिमाही से वृद्धि में सुधार की उम्मीद है.. लेकिन पिछले साल से काफी कम
  • कुछ बैंक बिना जमानत के कॉल मनी मार्केट में उधार देने से कतराते हैं।
  • वित्त वर्ष 26 में जीडीपी वृद्धि 6.7% रहने का अनुमान
  • वित्त वर्ष 25 में सीपीआई मुद्रास्फीति 4.8% रहने का अनुमान
  • वित्त वर्ष 26 में सीपीआई 4.2% रहने का अनुमान  RBI News

रुपया 12 पैसे गिरा

अमेरिकी व्यापार शुल्कों को लेकर अनिश्चितता और विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार जारी पूंजी निकासी के दबाव में आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 12 पैसे की गिरावट लेकर 87.56 रुपये प्रति डॉलर के सार्वकालिक निचले स्तर पर आ गया। वहीं, इसके पिछले कारोबारी दिवस रुपया 87.44 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था।

शुरूआती कारोबार में रुपया नौ पैसे गिरकर 87.53 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और सत्र के दौरान आयातकों एवं बैंकरों की डॉलर लिवाली के दबाव में 87.60 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर तक लुढ़क गया। वहीं, बिकवाली होने से यह 87.52 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर पर रहा। अंत में पिछले दिवस के 87.44 रुपये प्रति डॉलर की तुलना में 12 पैसे की गिरावट लेकर 87.56 रुपये प्रति डॉलर के सार्वकालिक निचले स्तर पर आ गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here