IPL 2025 Updates:आरसीबी के कप्तान ने इस आईपीएल को लेकर कर दिया ये बड़ा दावा!

IPL 2025
IPL 2025 Updates:आरसीबी के कप्तान ने इस आईपीएल को लेकर कर दिया ये बड़ा दावा!

IPL 2025 Updates: नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में अब तक की टीम की सफलता का श्रेय अपने गेंदबाजी दल को दिया है। उन्होंने विश्वास जताया कि यही आक्रमण आरसीबी को उसके पहले खिताब तक पहुंचा सकता है। IPL 2025

एक विशेष साक्षात्कार में, पाटीदार ने कहा: “इस वर्ष हमारी गेंदबाजी इकाई सबसे संतुलित और प्रभावशाली रही है। अनुभवी और समझदार गेंदबाजों की उपस्थिति से हमें कठिन परिस्थितियों में मैच जीतने में मदद मिली है। हमने इस सत्र के लिए जो योजना बनाई थी, वह बहुत स्पष्ट और लक्ष्य आधारित थी – और हमने उन्हीं क्षेत्रों में खिलाड़ियों का चयन किया जहाँ हमें मजबूती की आवश्यकता थी।” आरसीबी पहले ही प्लेऑफ में प्रवेश कर चुकी है और अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। टीम का अगला मुकाबला लखनऊ में सनराइजर्स हैदराबाद से होगा, जिसे मूलतः बेंगलुरु में खेला जाना था, लेकिन मौसम के कारण स्थानांतरित कर दिया गया।

टीम के प्रदर्शन पर बात करते हुए पाटीदार ने बताया कि 2025 में गेंदबाजों ने लगातार अच्छे प्रदर्शन से प्रभावित किया है। ऑस्ट्रेलिया के जोश हेज़लवुड 10 मैचों में 18 विकेट लेकर अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं। वहीं क्रुणाल पांड्या ने 11 मुकाबलों में 14 विकेट झटके हैं। भले ही भुवनेश्वर कुमार और यश दयाल ज्यादा विकेट नहीं ले पाए, लेकिन उनकी सधी हुई गेंदबाज़ी ने अहम मौकों पर विपक्ष पर दबाव बनाया। युवा स्पिनर सुयश शर्मा ने भी अपनी विविधता से सभी को चौंकाया और आक्रमण को नया आयाम दिया।

हमारी टीम का ड्रेसिंग रूम वातावरण बहुत ही सकारात्मक है | IPL 2025

पाटीदार ने कहा: “हमारी टीम का ड्रेसिंग रूम वातावरण बहुत ही सकारात्मक है। सभी खिलाड़ी एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं, खुलकर संवाद करते हैं और टीम भावना से प्रेरित हैं। मैदान से बाहर भी सभी सदस्य एक-दूसरे को प्रोत्साहित करते हैं। यही आपसी सहयोग हमारी सफलता की कुंजी है।” आरसीबी इस सत्र में अब तक खेले गए सभी छह अवे (बाहरी) मुकाबलों में विजयी रही है। पाटीदार ने इस सफलता का श्रेय टीम की अनुकूलन क्षमता को दिया। “हम मैदान पर यह सोचकर नहीं उतरते कि जीत पक्की है, बल्कि हम परिस्थितियों का सूक्ष्मता से अध्ययन करते हैं – चाहे वह पिच हो, विरोधी खिलाड़ी हों या गेंदबाज़। सभी ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई है।”

अंत में उन्होंने कहा, “हमने अपनी टीम बैठकों में उन परिस्थितियों पर भी चर्चा की है जो सबसे कठिन हो सकती हैं। हमने खुद को चुनौतीपूर्ण स्थितियों के लिए मानसिक रूप से तैयार किया है। अतीत में हमारी बल्लेबाज़ी मज़बूत पक्ष रही है, लेकिन अब हमारे पास एक संतुलित, पूर्ण टीम है जो हर परिस्थिति में प्रतिस्पर्धा कर सकती है।” IPL 2025

Sri Lanka Cricket: श्रीलंका के आलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज ने किया ये बड़ा ऐलान!