Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट, वाराणसी में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

UP News
Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट, वाराणसी में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

India-Pakistan War: वाराणसी। भारत और पाकिस्तान के मध्य बढ़ते तनाव को दृष्टिगत रखते हुए उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ कर दिया गया है। शहर में रातभर पुलिस गश्त जारी है और सभी प्रमुख स्थलों पर सुरक्षा बल तैनात हैं। सीमा पर उत्पन्न तनावपूर्ण स्थिति और लगातार हो रही गोलाबारी को देखते हुए राज्य के विभिन्न जिलों में अलर्ट की स्थिति बनी हुई है। वाराणसी कमिश्नरेट अंतर्गत पुलिस अधिकारी और जवान पूरी तरह से सतर्क हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर, गोदौलिया, कैंट रेलवे स्टेशन, सिटी स्टेशन, रोडवेज और गोलगड्डा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में लगातार गश्त की जा रही है। UP News

सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद उत्तर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। राज्य के अनेक जिलों में मॉक ड्रिल आयोजित की गई, जिसमें हवाई हमले की स्थिति का पूर्वाभ्यास, ब्लैकआउट, आपातकालीन प्रतिक्रिया और त्वरित कार्रवाई की तैयारियों का परीक्षण किया गया। इसका उद्देश्य सुरक्षा बलों की तत्परता और विभिन्न एजेंसियों के बीच समन्वय की जांच करना था। लखनऊ में आयोजित मॉक ड्रिल का निरीक्षण स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जानकारी साझा करते हुए लिखा— “लखनऊ में आयोजित मॉक ड्रिल का अवलोकन किया। एक नागरिक के रूप में हम सभी को अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहना चाहिए और पूरी निष्ठा के साथ अपनी सशस्त्र सेनाओं के साथ खड़ा होना चाहिए, जिनकी वीरता को आज पूरा विश्व मान्यता दे रहा है।”

सुरक्षा व्यवस्था के तहत उत्तर प्रदेश में स्थित वायुसेना अड्डों को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है। लखनऊ के बक्शी का तालाब (बीकेटी) एयरबेस सहित सात वायुसेना स्टेशन— सरसावा (सहारनपुर), हिंडन (गाजियाबाद), चकेरी (कानपुर), आगरा, प्रयागराज और गोरखपुर— उच्च सतर्कता में हैं। यहाँ पर लड़ाकू विमान, परिवहन विमान और ड्रोन स्टैंडबाय की स्थिति में रखे गए हैं। मध्य वायु कमान द्वारा बुधवार को सभी प्रमुख एयरबेस की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई, ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में तुरंत और प्रभावशाली प्रतिक्रिया दी जा सके। वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियाँ हर स्तर पर सजग और सशक्त दिखाई दे रही हैं। UP News

India Pakistan tension 2025: राजस्थान सीएम की हाई लेवल मीटिंग, ‘सभी राजकीय कर्मियों की छुट्टिय…