भूना में सड़क सुरक्षा जागरूकता शिविर, 850 वाहनों पर लगाए रिफ्लेक्टर, नियमों के पालन का दिया संदेश

Bhuna News
Bhuna News: सड़क सुरक्षा जागरूकता शिविर के दौरान वाहन पर रिफ्लेक्टर लगाते मुख्य अतिथि व भारत विकास परिषद के सदस्य।

भूना (सच कहूँ/संगीता रानी)। Bhuna News: सड़क सुरक्षा नियमों की सख्त पालना न केवल हमारी अपनी जान की सुरक्षा करती है, बल्कि दूसरों को भी सड़क दुर्घटनाओं के खतरे से बचाती है। थोड़ी-सी सावधानी बड़े हादसों को टाल सकती है। यह विचार थाना भूना में तैनात उपनिरीक्षक रविंदर कुमार बिश्नोई ने रविवार को आयोजित सड़क सुरक्षा जागरूकता शिविर में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि हेलमेट और सीट बेल्ट का नियमित प्रयोग, गति सीमा का पालन तथा वाहन पर रिफ्लेक्टर लगाना सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में अहम भूमिका निभाता है। यह सड़क सुरक्षा जागरूकता शिविर भारत विकास परिषद शाखा भूना के तत्वावधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपनिरीक्षक रविंदर कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष डॉ. दीपक बंसल ने की। कार्यक्रम का संचालन शाखा सचिव सुनील कंबोज ने किया।

शिविर के अंतर्गत प्रोजेक्ट चेयरमैन राकेश सिंगला के नेतृत्व में भारत विकास परिषद के सदस्यों तथा राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल भूना के विद्यार्थियों ने भूना पुलिस के सहयोग से बस स्टैंड के समीप विशेष अभियान चलाया। इस दौरान 850 से अधिक वाहनों को रोककर उनके पीछे रिफ्लेक्टर लगाए गए, ताकि रात्रि एवं कोहरे के समय वाहनों की दृश्यता बढ़ाई जा सके।

कोहरे व धुंध में रिफ्लेक्टर की भूमिका अहम: एएसआई सुरेश

इस अवसर पर एएसआई सुरेश कुमार ने सड़क सुरक्षा मिशन की जानकारी देते हुए कहा कि कोहरे और धुंध के मौसम में रिफ्लेक्टर की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। भाविप के क्षेत्रीय अधिकारी जियालाल बंसल ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य वाहन चालकों और आमजन को सड़क सुरक्षा से जुड़ी सावधानियों के प्रति जागरूक करना है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और सुरक्षित यातायात को बढ़ावा मिल सके। कार्यक्रम में गांव जाड़ली के पूर्व सरपंच बलजीत सिंह, उपनिरीक्षक विजय कुमार, डॉ. जितेंद्र तूर, मुकेश कुमार, प्रो. अनिल कुमार, मदन ठाकुर, डॉ. अमित शर्मा, सतीश गोयल, वी. जैन सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। Bhuna News

यह भी पढ़ें:– हरियाणा में ‘गायब सरकार’ और हर तरफ़ अपराध से मचा हाहाकार: रणदीप सुरजेवाला