Hanumangarh: बेची गई कृषि भूमि देने से मुकरे, नष्ट की फसल, चुराया स्टार्टर व पाइप

Hanumangarh News
Dowry Case: तीन लाख रुपए व गाड़ी नहीं लाकर दी तो पत्नी व मासूम बच्ची को निकाला घर से

हनुमानगढ़। पूर्व में बेची गई कृषि भूमि देने से मुकरने, खेत में घुसकर नरमा की फसल नष्ट करने व मोटर का स्टार्टर तथा पाइप चोरी कर ले जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में एक व्यक्ति ने संगरिया पुलिस थाना में महिला सहित तीन जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार नरेश कुमार (35) पुत्र रामचन्द्र जाट निवासी वार्ड 19, गांव ढाबां ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसने तरसेम सिंह पुत्र हरदेव सिंह जटसिख निवासी ढाबां से बैयनामा के जरिए 25 नवंबर 2024 को चक नम्बर एक डीएनजी में कुल 0.380 हैक्टेयर रकबा खरीद किया था जिसका इंतकाल भी उसके नाम से दर्ज हो चुका है। Hanumangarh News

पुलिस ने पिता-पुत्री व बेटे के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

अब तरसेम सिंह का ससुर मलूकसिंह निवासी मलेकां कहता है कि यह भूमि वे उसे नहीं देंगे। इसके एवज में उसे दूसरी भूमि दे देंगे। उसने इस बात का विरोध किया और कहा कि इस जमीन की रजिस्ट्री उनके नाम से हो चुकी है और इंतकाल भी उसके नाम दर्ज हो चुका है। अब वे उनकी दूसरी भूमि नहीं ले सकते। इस बात को लेकर 23 मई की सुबह 10.30 बजे तरसेम सिंह का ससुर मलूकसिंह, साला मंगतसिंह निवासी मलेकां, तरसेम सिंह की पत्नी राजवीर कौर ट्रैक्टर के पीछे कल्टीवेटर लेकर उसके खेत में घुस गए और नरमा की फसल को नष्ट कर दिया। इस बात का पता चलने पर उसने पंचायत रखी।

पंचायत में ग्राम पंचायत प्रशासक (सरपंच) रमनसिंह सिद्धू व गांव के अन्य मौजिज व्यक्ति मौजूद थे। पंचायत में मलूकसिंह वगैरा से समझाइश की गई लेकिन उन्होंने किसी की बात नहीं मानी और कहा कि वे तो ऐसे ही करेंगे। अगर खेत में आए तो जान से मार देंगे। पंचायत होने के अगले दिन 24 मई की रात्रि को मलूकसिंह वगैरा उसे खेत से पानी की मोटर का स्टार्टर व पाइप चोरी कर ले गए। पुलिस ने बीएनएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश ढाबां चौकी में पदस्थापित हैड कांस्टेबल विजय सिंह के सुपुर्द की है। Hanumangarh News

आधा दर्जन स्थानों पर लीकेज, अमूल्य नीर की हो रही बर्बादी