दी जान से मारने की धमकी, एक नामजद
हनुमानगढ़। बेचान की गई कृषि भूमि की रजिस्ट्री खरीदार के नाम नहीं करवाकर साढ़े 24 लाख रुपए हड़पने व दोबारा इस बारे में बातचीत करने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में संगरिया पुलिस थाना में एक शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार प्रदीप कुमार (47) पुत्र देवीलाल जाट निवासी वार्ड 29, सैक्टर नम्बर 3, हनुमानगढ़ टाउन ने मुकदमा दर्ज करवाया कि उसने गांव दीनगढ़ तहसील संगरिया निवासी विनोद कुमार पुत्र राजाराम जाट से उसकी तहसील सूरतगढ़ के ग्राम मालेर स्थित दस बीघा कृषि भूमि खरीदने का सौदा 25 लाख रुपए में 12 अक्टूबर 2016 को किया था। Hanumangarh News
इस पेटे इकरारनामा सौदा बैय लिखवाया गया था। सौदे के दिन ही साई पेटे 24 लाख 50 हजार रुपए गवाहों के समक्ष विनोद कुमार को अदा कर दिए गए थे। शेष राशि रजिस्ट्री करवाते समय 12 अक्टूबर 2018 को देना तय किया गया था। वह 12 अक्टूबर 2018 को एसआर कार्यालय राजियासर में पहुंचा लेकिन उक्त विनोद कुमार नहीं आया। तब से लेकर आज तक लगातार विनोद कुमार के साथ संपर्क करने के बावजूद उसने रजिस्ट्री/बैयनामा नहीं करवाया है। वह उसे आजकल-आजकल करते हुए टाल-मटोल करता रहा है।
अब दो दिन पूर्व उसने जब विनोद कुमार से पुन: बातचीत की तो उसने स्पष्ट इन्कार करते हुए धमकी दी कि उसने तो जमीन बेचने का झांसा देकर 24 लाख 50 हजार रुपए ठग लिए हैं। वह रजिस्ट्री नहीं करवाएगा और जमीन किसी और को बेचेगा। यदि तुममें दम हो तो चाहे जो कर लो, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। विनोद कुमार ने उसे इस बारे में दोबारा बातचीत करने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने विनोद कुमार के खिलाफ 24 लाख 50 हजार रुपए की राशि हड़पने के आरोप में आईपीसी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। तफ्तीश थाना प्रभारी एसआई तेवजन्त सिंह कर रहे हैं। Hanumangarh News
Shopkeepers Protests: आश्वासनों से परेशान दुकानदार धरने पर बैठे, किया चक्काजाम