जिला कलक्टर के निर्देशानुसार हुई जांच में सामने आई अनियमितता
Tampering the Girdawar: हनुमानगढ़। कुछ किसानों ने गिरदावरी में छेड़छाड़ कर पंजीयन करवा सरकार को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अपनी नरमा-कपास की जिन्स बेच दी। जिला कलक्टर के निर्देशानुसार हुई जांच में यह गड़बड़झाला सामने तो इसमें 21 किसानों की संलिप्तता पाई गई। अब भारतीय कपास निगम लिमिटेड की ओर से इस संबंध में इन 21 किसानों के खिलाफ टाउन पुलिस थाना में नामजद मुकदमा दर्ज करवाया गया है। Hanumangarh News
पुलिस के अनुसार कृषि उपज मण्डी समिति, विशिष्ट श्रेणी हनुमानगढ़ टाउन कार्यालय से डाक के जरिए प्राप्त हुए प्रार्थना पत्र में भारतीय कपास निगम लिमिटेड खरीद केन्द्र हनुमानगढ़ टाउन के वरिष्ठ वाणिज्यिक अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि मण्डी समिति हनुमानगढ टाउन में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर नरमा-कपास खरीद के पंजीयन में गिरदावरियों में छेड़छाड़ के संबंध में जिला कलक्टर के निर्देशानुसार जांच की गई।
सीसीआई अधिकारियों ने 21 किसानों के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा
जांच रिपोर्ट में अनियमितता की बात सामने आई। जांच रिपोर्ट में अनियमितता मामलों में सुखदेव सिंह पुत्र जगराज सिंह निवासी रामसरा, विनोद पुत्र श्योनारायण, मोहित शर्मा पुत्र विनोद शर्मा, रक्षित पुत्र राजवीर न्यौल, राजकुमार पुत्र रामस्वरूप निवासी भोमपुरा, राजाराम पुत्र रावताराम निवासी 19 केएसपी, नरेश कुमार पुत्र गोपाल राम निवासी 26 एसएसडब्ल्यू, अनिता/नरेश कुमार निवासी 26 एसएसडब्ल्यू, मंजू/महेन्द्र कुमार निवासी अराइयांवाली, मदन लाल पुत्र सुरजाराम निवासी 35 एसएसडब्ल्यू, पवन कुमार पुत्र बलराम
कलावती पत्नी बलराम, सुरेन्द्र कुमार पुत्र बलराम निवासी 30 एसएसडब्ल्यू, अल्का पत्नी पवन कुमार निवासी 32 एसएसडब्ल्यू, प्रियंका पत्नी सुरेन्द्र कुमार निवासी 30 एसएसडब्ल्यू, श्योपत सिंह पुत्र मनीराम निवासी कोहला, गुरदीप सिंह पुत्र करतार सिंह निवासी 22 एमएमके, मुकेश पुत्र सुभाष निवासी 15 एचएमएच, कुलदीप पुत्र लादूराम निवासी 1 बीपीएम, संजोकता कुमारी पत्नी कमलेश कुमार निवासी 14 एसटीजी व कमलेश कुमार पुत्र लादूराम निवासी 14 एसपीडी की संलिप्तता पाई गई। फिलहाल पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप संबंधी धारा के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। अनुसंधान थाना प्रभारी अशोक बिश्नोई कर रहे हैं। Hanumangarh News















