Reliance Jio: रिलायंस जियो ने कर दिया कमाल, मुकेश अंबानी हुए हैरान

Jio
रिलायंस जियो ने कर दिया कमाल, मुकेश अंबानी हुए हैरान

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में 5058 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दिखाया है जो सालाना आधार पर सालाना आधार पर 12% की वृद्धि दर्शाता है। रिलायंस जियो इन्फोकॉम द्वारा शुक्रवार को जारी दूसरी तिमाही के बिना आडिट किए हुए वित्तीय परिणामों के अनुसार आलोच्य अवधि में उसकी आय सालाना आधार पर 9.9% बढ़कर 24,750 करोड़ रुपये रही।

पिछले वित्त वर्ष कंपनी ने इसी तिमाही में 22,633 करोड़ रुपये की आय दर्ज की थी। इस दौरान कंपनी का खर्च सालाना आधार पर 9% बढ़कर 18,063 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की तिमाही रिपोर्ट के अनुसार उसका कर और अन्य प्रावधानों से पूर्व का कामकाजी मुनाफा दूसरी तिमाही में 12,953 करोड़ रुपये रहा। जबकि पिछले साल इसी दौरान परिचालन लाभ 12,578 रुपए था। कंपनी का आॅपरेटिंग मार्जिन आलोच्य तिमाही में 26.4 प्रतिशत रहा पिछले साल के लगभग बराबर ही है । इस दौरान कंपनी का लाभ का मार्जिन 17.40% रहा।

यह भी पढ़ें:– फिर जातिवाद पर आधारित होंगे चुनाव!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here