किसानों के लिए राहत भरी खबर

Relief News, Farmers, Combine Harvester, State Government, Rajasthan

कम्बाईन हारवेस्टर राज्य में प्रवेश कर से मुक्त

पदमपुर (सच कहूँ न्यूज)। राज्य के किसानों की लम्बे समय से चली आ रही मांग पर राज्य सरकार ने कम्बाईन हारवेस्टर को प्रवेश कर से मुक्त करने का फैसला लिया है। उल्लेखनीय है कि गत सरकार के समय से ही राज्य के किसानों की यह मांग थी कि कृषि कार्य में उपयोग होने वाले कम्बाईन हारवेस्टर को मोटर वाहनों पर लगने वाले प्रवेश कर से मुक्त किया जाए। श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, कोटा इत्यादि जिलों में प्रमुखता से कम्बाईन हारवेस्टर मशीन से फसल कटाई की जाती है, इससे मशीन एक ही दिन में 20-25 हैक्टेयर फसल की सफाई से कटाई कर लेती है।

जिस पर कर लगाया गया था और किसानों ने इसका विरोध किया था। खान राज्य मंत्री सुरेंद्रपाल सिंह टीटी ने बताया कि राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर राज्य में लाए जाने वाले कम्बाईन हार्वेस्टर को गत 1 अपै्रल 2010 से प्रवेश कर से मुक्त कर दिया है। इस सम्बन्ध में टीटी, सादुलशहर विधायक गुरजंट सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से भी मिला तथा इस समस्या की ओर ध्यान केंद्रित किया था। प्रकरण में वित्त सचिव प्रवीण गुप्ता के सकारात्मक भूमिका रही और उन्होंने इस संदर्भ में सभी जनप्रतिनिधियों से वार्ता की तथा मुख्यमंत्री को पूरे प्रकरण के बारे में बताते हुए मंजूरी प्राप्त की। राज्य सरकार के इस फैसले का राज्य के किसानों ने स्वागत किया है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।