CP Joshi: टिकट की चाह रखने वाले भाजपा जिलाध्यक्षों को हटाया

Jaipur News
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने दी पर्युषण महापर्व संवत्सरी प्रतिक्रमण पर्व की शुभकामनाएं

CP Joshi: प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने बदले आठ जिलाध्यक्ष

जयपुर (सच कहूं न्यूज)। राजस्थान विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी लगातार अपनी टीम को मजबूत करने में जुटे हुए हैं। उन्होंने आठ जिलों के जिलाध्यक्ष बदल दिए हैं, जिनमें जयपुर उतर व जयपुर दक्षिण के दोनों जिलाध्यक्ष भी शामिल है। जयपुर उत्तर में श्याम शर्मा और दक्षिण में राजेश गुर्जर को जिला अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, प्रदेश कार्य समिति के विशेष आमंत्रित सदस्यों की भी नियुक्ति की गई है। देर रात जारी लिस्ट के अनुसार चूरू में हरलाल सहारण, जयपुर दक्षिण में राजेश गुर्जर, जयपुर उत्तर में श्याम शर्मा, सीकर में पवन मोदी, धौलपुर में सत्येंद्र पाराशर, बांसवाड़ा में लाभचंद पटेल, नागौर शहर में रामनिवास सांखला और कोटा देहात में प्रेम नागर को कार्यकारी जिला अध्यक्ष बनाया गया है। CP Joshi

इसके अलावा बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कार्य समिति के विशेष आमंत्रित सदस्यों के नामों की भी घोषणा की।बीजेपी की लिस्ट के मुताबिक धर्मवीर पुजारी को चूरू, रामचंद्र गुर्जर को जयपुर दक्षिण, जितेंद्र शर्मा को जयपुर उत्तर, इंदिरा चौधरी को सीकर, श्रवण कुमार शर्मा को धौलपुर, मोहना राम चौधरी को बांसवाड़ा, गोविंद सिंह राव को नागौर शहर और मुकुट बिहारी नागर को कोटा देहात में विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है।

यह भी पढ़ें:– महिलाओं को मुफ्त के मोबाइल नहीं सुरक्षा चाहिए: सुमन शर्मा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here