विधायक रेणुका की दो टूक: इस बार बूथ कैप्चरिंग हुई तो मुझसे बुरा कोई नहीं

RENUKA BISHNOI

कहा, साल 2014 केचुनाव में बूथ कैप्चरिंग करके कुलदीप को हराया गया

सच कहूँ/संदीप कम्बोज, रविंद्र रियाज
हिसार। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में हिसार लोकसभा सीट पर कुलदीप बिश्नोई चुनाव हारे नहीं थे बल्कि उन्हें हराया गया था। यह कहना है हिसार लोकसभा सीट से युवा कांग्रेस उम्मीदवार भव्य बिश्नोई व कुलदीप बिश्नोई की धर्मपत्नी हांसी विधायक रेणुका बिश्नोई का। उन्होंने दो टूक कहा कि पिछले चुनाव में बूथ कैप्चरिंग करके मेरे पति कुलदीप बिश्नोई को हराया गया था।

बूथ कैप्चरिंग में उन्होंने प्रशासन पर भी मिलीभगत के आरोप लगाए। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि इस बार के चुनाव में हिसार लोकसभा क्षेत्र में कहीं भी यदि बूथ कैप्चरिंग जैसा कुछ देखने को मिला तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा। शनिवार सुबह सेक्टर-15 स्थित अपने निवास स्थान पर वे सच कहूँ से खास बातचीत कर रही थी। भाजपा पर जुमलेबाजी का आरोप लगाते हुए रेणुका ने कहा कि भाजपा का काम सिर्फ दुष्प्रचार करना है। हमेशा ही सिर्फ झूठे प्रचार करती है यह पार्टी।

जनता में भी जबरदस्त रोष है क्योंकि पिछले चुनाव में उन्होंने जो जनता से वादे किए थे, एक भी वादा पूरा नहीं किया। कुलदीप के स्वास्थ्य ठीक न होने के सवाल पर हांसी विधायक रेणुका बिश्नोई ने कहा कि राजनीतिक रूप से तो हमें कोई कठिनाई नहीं पेश आ रही। हिसार हमेशा से ही हमारा परिवार रहा है लेकिन पारिवारिक रूप से हमें काफी कठिनाईयां आई हैं। और राजनीतिक बात करूं तो हर प्रकार का स्पोर्ट समर्थन, जोश भरपूर मिल रहा है।

मेरा अकेली का नहीं भव्य अब हिसार का बेटा

हिसार लोकसभा के मतदाताओं से अपने संदेश में विधायक रेणुका बिश्नोई ने कहा कि भव्य अब अकेला मेरा बेटा नहीं बल्कि आप सभी का बेटा है। इसलिए सभी हिसारवासी भव्य को आर्शीवाद देकर भारी वोटों से विजयी बनाकर लोकसभा भेजें ताकि वे हिसार के लोगों की बढ़-चढ़कर सेवा कर सके।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें