सब धर्म सतगुरु जी को जान से भी प्यारे …

सच्चा सौदा के पूज्य संत सतगुरु जी समाज में जगृति हैं लाते
सर्वधर्म के बन अटूट पक्षधर सौहार्द का परचम फहराते।

सब धर्म सतगुरु जी को जान से भी प्यारे हैं
सभी धर्मों के सब संत महात्मा जग से न्यारे हैं।

सर्व धर्म से सतगुरु साईं करते अभिन्न प्यार
सर्वजन को देते शिक्षा करने सब गुरुओं का सत्कार

पूज्य गुरु जी एक फकीर बड़े हैं महान
समाज के सभी वर्गों का करते हैं कल्याण ।

msg

सर्वधर्म के पथ पर चलकर अपनाने सच्ची रीत
सर्वजन को धर्म धारने की सदा देते सच्ची सीख।

सतगुरु साईं सब धर्मों के पवित्र त्यौहार सबके साथ मनाते
इन पवित्र अवसरों पर सबको दे बधाई प्रेम सौहार्द बढ़ाते।

बृजेश कुमार इन्सां
ब्लॉक प्रेमी सेवक, रुड़की (हरिद्वार)।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here