RTI में खुलासा: दो साल में 1.28 करोड़ की खरीदी दवाएं, भुगतान का रिकॉर्ड नहीं

RTI sachkahoon

नियमों को दरकिनार कर एक ही मेडिकल स्टोर से खरीदी दवाएं

सरसा(सच कहूँ न्यूज)। भ्रष्टाचार रूपी दानव सरकार के सुशासन मुहैया करवाने के दावों की सरेआम हवा निकाल रहा है। एक ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की बातें दोहरा रहे है, वहीं विभाग के अधिकारी व कर्मचारी है कि वो मुख्यमंत्री की बातों को पलीता लगाने से बाज नहीं आ रहे है। ताजा मामले में स्वास्थ्य व गृह राज्य मंत्री अनिल विज के स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवा खरीद के नाम पर बड़ा गोलमाल किया जा रहा है। जिसका खुलासा सामाजिक कार्यकर्ता जितिन गोयल द्वारा दवाओं के संबंध में नागरिक अस्पताल से आरटीआई के तहत मांगी गई जानकारी में हुआ है।

आरटीआई के जवाब में विभाग द्वारा शहर के शिव चौक पर स्थित गुलाटी मेडिकल स्टोर से पिछले करीब दो सालों में 1.28 करोड़ रुपए की दवाएं खरीद की गई, लेकिन बड़ी हैरानी की बात है कि विभाग के पास इन दवाओं की खरीद का कोई रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है। विभाग द्वारा सिर्फ और सिर्फ जुलाई 2019 से अक्तूबर 2021 तक स्वास्थ्य विभाग की ओर से करीब 1.28 करोड़ रुपए की दवाआें के चैक का भुगतान गुलाटी मेडिकल स्टोर को किया दिखाया है, लेकिन दवाओं के बिल संबंधी कोई जानकारी विभाग के पास नहीं है, जोकि समझ से परे की बात है। विभाग द्वारा करोड़ों रुपए की दवा खरीद करने के बाद भी उक्त मेडिकल स्टोर की दवाओं की लैब में कोई जांच रिपोर्ट नहीं करवाई, ताकि ये पता लगाया जा सके कि जो दवाएं खरीद की जा रही है, वो सही है या नहीं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here