गाजियाबाद(सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद अंतर्गत क्रॉसिंग रिपब्लिक के सैन विहार नाले में मिली एक अज्ञात महिला की निर्मम हत्या का खुलासा गाजियाबाद पुलिस ने मात्र दस घंटे के भीतर कर डाला। और घटना की तह में घुसकर थाना क्रॉसिंग प्रभारी प्रति गर्ग की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। और हत्या में प्रयुक्त हथियार एवं गहने भी बरामद किए। एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल ने थाना क्रॉसिंग प्रभारी प्रति गर्ग और उनकी टीम की मौजूदगी में मीडिया को बताया कि अज्ञात महिला का शव 28 जुलाई 2025 की सुबह सैन विहार नाले में मिला था। पुलिस ने तुरंत पंचायतनामा व पोस्टमार्टम शुरू किया और तीन टीमें गठित कर जांच शुरू की। कुछ प्रयासों के बाद मृतका की पहचान ‘पूजा’ (दिल्ली निवासी) के रूप में हुई।
पुलिस ने आरोपी नजर मोहम्मद उर्फ राजू उर्फ नाज़िम (उम्र 42 वर्ष) को गिरफ्तार किया, जो मस्जिद वाली गली, सैन विहार का निवासी है (मूल निवासी असौड़ा पैठ, थाना कोतवाली देहात, हापुड़)। आरोपी ने स्वीकार किया कि वह मृतका पूजा को पहले से जानता था और दोस्ती फिर से होने पर उसकी हत्या कर दी। उसने बताया कि पूजा उसके कमरे में 26 जुलाई की रात गहने पहनकर आई थी। गहनों की लालच में उसने ईंट से लड़की का सिर कुचलकर हत्या की और शव को स्कूटी पर रखकर नाले में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त ईंट, लूटी गई सोने की चेन, चांदी की पायल तथा 39,500 रुपये नकद बरामद किए। पकड़े गए आरोपी ने आगे बताया कि उसने मोटी सोने की चेन बेचकर 93,000 रुपये प्राप्त किए, जिनमें से कुछ खर्च भी हो चुके हैं।