
Australia Deputy PM: नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के उपप्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के रूप में पुनः नियुक्त किए जाने पर रिचर्ड मार्लेस को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर यह संदेश साझा करते हुए आशा जताई कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी के अंतर्गत द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को और अधिक सशक्त किया जाएगा। Australia News
रिचर्ड मार्लेस, ऑस्ट्रेलियाई लेबर पार्टी से संबद्ध हैं, और हाल ही में संपन्न आम चुनावों में प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के नेतृत्व में पार्टी को निर्णायक जीत प्राप्त हुई है। यह चुनाव परिणाम ऐतिहासिक माना जा रहा है, क्योंकि पिछले 21 वर्षों में यह पहला अवसर है जब कोई प्रधानमंत्री लगातार दूसरी बार तीन वर्ष के कार्यकाल के लिए निर्वाचित हुआ है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 6 मई को एंथनी अल्बनीज से टेलीफोन पर बातचीत कर उन्हें ऑस्ट्रेलिया के 32वें प्रधानमंत्री के रूप में पुनर्निर्वाचन की बधाई दी। बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने भारत-ऑस्ट्रेलिया ‘कॉम्प्रीहेंसिव स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप’ के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में हुए प्रगति पर चर्चा की, और एक स्वतंत्र, समावेशी, स्थिर तथा नियम-आधारित हिंद-प्रशांत क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए मिलकर कार्य करने की प्रतिबद्धता दोहराई। Australia News
दोनों नेताओं ने भविष्य में निरंतर संवाद बनाए रखने पर सहमति प्रकट की
प्रधानमंत्री मोदी ने अल्बनीज को भारत में प्रस्तावित वार्षिक शिखर सम्मेलन और वर्षांत में आयोजित होने वाले क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित भी किया। दोनों नेताओं ने भविष्य में निरंतर संवाद बनाए रखने पर सहमति प्रकट की। रिचर्ड मार्लेस वर्ष 2007 में पहली बार विक्टोरिया राज्य के कोरियो निर्वाचन क्षेत्र से ऑस्ट्रेलिया की प्रतिनिधि सभा में निर्वाचित हुए थे। उन्होंने व्यापार, रोजगार और आदिवासी मामलों सहित अनेक मंत्रालयों में जिम्मेदारियाँ निभाई हैं। इसके अतिरिक्त, उन्होंने संसद की आदिवासी और टोरेस स्ट्रेट द्वीप समूह संबंधी स्थायी समिति की अध्यक्षता भी की है।
मार्लेस का जन्म 1967 में मेलबर्न में हुआ और वे जिलॉन्ग में पले-बढ़े। उन्होंने मेलबर्न विश्वविद्यालय से कानून और विज्ञान में स्नातक उपाधि (एलएलबी ऑनर्स और बीएससी) प्राप्त की है। ऑस्ट्रेलिया में हाल ही में संपन्न हुए संघीय चुनाव 22 अप्रैल से प्रारंभ हुए थे, जिसमें अनुमानित 1.8 करोड़ पंजीकृत मतदाताओं में से लगभग आधे ने 3 मई के पहले ही अपने मत डाल दिए थे। ऑस्ट्रेलिया में 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के लिए मतदान करना अनिवार्य है। ऑस्ट्रेलियाई चुनाव आयोग के अनुसार, इस बार 98.2 प्रतिशत की रिकॉर्ड मतदाता पंजीकरण दर दर्ज की गई थी। Australia News
Sri Lanka Cricket: श्रीलंका के आलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज ने किया ये बड़ा ऐलान!