ऋषभ पंत को लगी गंभीर चोट, टेस्ट मैच में भारत को बड़ा झटका
Pant’s injury update: मैनचेस्टर। ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ जारी ‘एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी’ के चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को एक बड़ा झटका उस समय लगा, जब उपकप्तान ऋषभ पंत दाहिने पैर में चोट लगने के कारण रिटायर्ड हर्ट हो गए। यह घटना भारतीय पारी के 68वें ओवर में घटी, जब पंत ने इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने का प्रयास किया। Rishabh Pant injury
गेंद सीधा उनके दाहिने पैर पर लगी, जिसके तुरंत बाद पंत दर्द से तड़पते नज़र आए। फिजियो कमलेश जैन ने मैदान पर उपचार किया, लेकिन पंत अत्यधिक पीड़ा में थे और अपने पैर पर खड़ा होना भी मुश्किल हो गया। उनके पैर में सूजन आ गई और खून निकलता दिखा। स्थिति गंभीर देख उन्हें एम्बुलेंस बग्गी के ज़रिए मैदान से बाहर ले जाया गया। पंत ने 48 गेंदों में 37 रनों की अहम पारी खेली थी।
टीम इंडिया की रणनीति पर असर संभव | Rishabh Pant injury
पंत की यह चोट भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय बन गई है। वह पहले ही पिछले टेस्ट में उंगली की चोट से जूझ रहे थे और अब इस नई चोट ने उनकी उपलब्धता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने इस पर चिंता जताते हुए कहा कि पंत की अनुपस्थिति इंग्लैंड को मैच में वापसी का अवसर दे सकती है। उन्होंने कहा कि अगर सूजन कम हो जाती है और स्थिति नियंत्रण में आती है, तो आईसीसी की खेल शर्तों (धारा 25.4) के अनुसार पंत दोबारा बल्लेबाज़ी के लिए उतर सकते हैं।
पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 4 विकेट पर 264 रन बना लिए हैं। साईं सुदर्शन ने 151 गेंदों में 61 रन बनाए, जबकि यशस्वी जायसवाल ने 58 और केएल राहुल ने 46 रनों का योगदान दिया। कप्तान शुभमन गिल केवल 12 रन बनाकर आउट हो गए। दिन की समाप्ति तक रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर 19-19 रन बनाकर क्रीज़ पर डटे हुए हैं। Rishabh Pant injury
India vs England 4th Test: के.एल. राहुल ने रचा इतिहास! दिग्गजों के साथ इस खास लिस्ट में शामिल