देहरादून से मुंबई एयरलिफ्ट होंगे पंत

मुंबई (एजेंसी)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को वायू मार्ग के जरिये देहरादून से मुंबई लाने का निर्णय लिया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पंत को यहां कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया जायेगा और वह स्पोर्ट्स चिकित्सा केंद्र के प्रमुख डॉ डिन्शॉ पादीर्वाला की निगरानी में रहेंगे। गौरतलब है कि 25 वर्षीय प्रतिभावान बल्लेबाज पंत 30 दिसंबर को उत्तराखंड के रूड़की में सड़क दुर्घटना का शिकार हो गये थे।

यह भी पढ़ें:– नवजात को 24 घंटे में तीनों डोज देना अनिवार्य, वरना होगा जुर्माना

वह चमत्कारिक रूप से जीवित बच गये, हालांकि इस दुर्घटना में उनके घुटने की कुछ मांसपेशियां फट गयी थीं। पंत यहां फटी हुई मांसपेशियों की सर्जरी के बाद इलाज की प्रक्रिया से गुजरेंगे। इस दौरान बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी देखरेख करेगी। शाह ने कहा कि बोर्ड पंत की रिकवरी प्रक्रिया में तेजी लाने के लिये हर संभव प्रयास करेगा और इस अवधि के दौरान उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करेगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here