बुलन्दशहर। (सच कहूँ न्यूज) नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल, शान्तिपूर्वक एवं पारदर्शी रूप से सम्पन्न कराये जाने के लिए निर्वाचन प्रक्रिया (Bulandshahr) हेतु नामित किये गए आरओ एवं एआरओ को डीपीएस स्कूल के सभागार में निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया के सम्बंध में दिए गए निर्देशों के क्रम में निर्वाचन प्रपत्रों का विस्तृत रूप से प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में आरओ एवं एआरओ को निर्वाचन प्रक्रिया से सम्बंधित प्रपत्रों को भरने, नामांकन पत्रों के बिक्रय, जमा करने, प्रपत्रों की संवीक्षा, चिन्ह आवंटन करने, निर्धारित प्रपत्रों को आयोग की वेबसाइट पर अपलोड करने आदि प्रक्रिया के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।
यह भी पढ़ें:– आंखों की रोशनी से परेशान महिला ने फांसी लगाकर दी जान
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने प्रतिभाग करते हुए दिए जा रहे प्रशिक्षण को देखा गया। इस मौके पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे आरओ से प्रशिक्षण के बारे में भी जानकारी ली गई। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गए निर्देशों के अनुरूप ही निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी रूप से सम्पन्न कराना है। किसी भी प्रकार की शंका होने पर उसका पूर्व से ही निदान कर लिया जाए। सभी आरओ/एआरओ समय से अपने नामांकन स्थल पर उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे और निर्वाचन प्रक्रियाओं को सुलभ एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराएंगे। निर्वाचन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े अधिकारी, कर्मचारियों का दायित्व हैं कि निर्वाचन प्रक्रिया को बिना किसी परेशानी के पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराया जाए।
सभी उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह अपने अपने सम्बंधित आरओ, एआरओ के साथ तहसील मुख्यालय पर एक प्रशिक्षण का भी आयोजन कर उसमें पुनः सभी को निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दे और उनसे भी उनके नामांकन प्रक्रिया के लिए की गई तैयारियों की जानकारी प्राप्त करें। यदि किसी प्रकार की समस्या संज्ञान में आती है तो उसका निर्वाचन प्रक्रिया से पूर्व ही निदान कराया जाए। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित रहे कर्मचारियों को नोटिस जारी करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वि0रा0 विवेक कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्रीमती प्रियंका सहित आरओ, ए आरओ एवं सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।















