अब नहीं खुलेगी सिम-सिम, सरकार की सख्ती | SIM Card New Rules

कहीं हो न जाए आपका फोन लॉक

नई दिल्ली। (सच कहूँ न्यूज) भारत सरकार ने सिम कार्ड (SIM Card New Rules) और फेक कॉल एवं मैसेज की समस्या से निजात पाने के लिए नए नियमों का एक प्रस्ताव पेश किया है, जिसके तहत एक आईडी पर मिलने वाले सिम की संख्या में कटौती करने की बात कही गई है, जिसमें एआई की मदद ली जाएगी। डिपार्टमेंट आॅफ टेलीकम्यूनिकेशन यानी DoT की ओर से सिम कार्ड से जुड़े नियमों में बदलाव करने पर विचार किया जा रहा है। आपको बता दें कि अभी तक एक आईडी पर एक व्यक्ति को अधिकतम 9 सिम जारी किए जाते थे। लेकिन अब DoT ने ” नो योर कस्टमर” यानी KYC प्रक्रिया में बदलाव का ऐलान किया है। DoT के अनुसार नए नियम अगले 6 माह में जारी हो सकते है।

यह भी पढ़ें:– सीजन की अभी तक की सबसे ज्यादा गर्मी, मचा हाहाकार, पारा 40 डिग्री पार

नए सिम कार्ड नियम

नए नियमों के अनुसार एक आईडी पर 9 की जगह केवल 5 सिम जारी करने का निर्देश दिया जा सकता है। जिसे लेने के लिए किसी तरह के पेपरवर्क की जरूरत नहीं होगी। यानि यूजर्स डिजिटल तरीके से सिम ले पाएंगे। इससे फर्जी सिम कार्ड की पहचान हो सकेगी। साथ ही नया सिम कार्ड लेने के लिए यूजर्स को फेस आईडी की AI की मदद से पहचान की जाएगी।

रिपोर्ट के अनुसार DoT फर्जी सिम कार्ड की समस्या निजात के लिए नियमों में बदलाव करने जा रही है। इसके लिए सरकार की ओर से डिजिटल डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन को अनिवार्य बनाया जाएगा। नए सिस्टम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से फर्जी सिम कार्ड पर पाबंदी लगाई जाएगी। इस सिस्टम के तहत पहले से एक्टिव सिम को मोबाइल में नहीं लगा सकेंगे। (SIM Card) सिम को मोबाइल में डालने के बाद ही एक्टिवेट किया जा सकेगा। अगर आप पहले से एक्टिव नया सिम कार्ड मोबाइल में डालते है तो आपको फोन लॉक हो जाएगा।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।