शादी से वापस लौटते समय सोनीपत में हुआ बड़ा सड़क हादसा, 3 युवकों की दर्दनाक मौत

Sonipat News
सांकेतिक फोटो

सोनीपत (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-44 पर यहां बहालगढ़ चौक (Bahalgarh Chowk) पर रविवार देर रात एक कैंटर से मोटरसाइकिल को टक्कर मार देने से इस पर सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया की युवक स्थानीय पटेल नगर में दोस्त की शादी में गये थे और वापस लौटते समय रात करीब दो बजे बहालगढ़ चौक पर पहुंचे तो इसी दौरान एक कैंटर ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। Sonipat News

इनकी शिनाख्त उत्तर प्रदेश के फरुर्खाबाद जिले के नंगला मान पट्टी गांव निवासी अजीत उर्फ विकेंद्र, शाहजहांपुर के भैसठा खुर्द गांव के सतपाल उर्फ पप्पू और भडेरी गांव निवासी परमजीत के रूप में की गयी है। ये तीनों अविवाहित थे। इनमें से परमजीत और सतपाल कुंडली स्थित बर्तन बनाने की फैक्टरी में काम करते थे, जबकि अजीत एक अन्य फैक्टरी में काम करता था। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची बहालगढ़ थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर इन्हें पोस्टमार्टम भेजा है तथा कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Sonipat News

यह भी पढ़ें:– Punjab News: तीर्थ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए पंजाब सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here