दिल्ली में मुठभेड़ के बाद दो शार्पशूटर गिरफ्तार

Hanumangarh News

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के विशेष प्रकोष्ठ ने पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार में मुठभेड़ के बाद दो शार्पशूटरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि मुठभेड़ में एक आरोपी घायल हुआ है। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को एक गायक की हत्या करने का काम सौंपा गया था, जिसके लिये उन्होंने इस साल अक्टूबर में भटिंडा में एक प्रयास किया था, लेकिन सफल नहीं हो सके, क्योंकि गायक घर पर नहीं मिला।

पुलिस ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों की पहचान राजप्रीत सिंह (25) उर्फ राजा और वीरेंद्र सिंह (22) उर्फ विम्मी के रूप में हुई है। ये दोनों अंतरराष्ट्रीय गैंगस्टर अर्शदीप सिंह उर्फ दल्ला के शार्पशूटर हैं। उन्हें मयूर विहार इलाके में समाचार अपार्टमेंट के सामने अक्षरधाम मंदिर की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने कहा कि आरोपियों के पास से छह कारतूस के साथ एक .45 मिमी रिवॉल्वर और सात कारतूस के साथ एक .30 मिमी पिस्तौल, एक हथगोला और एक चोरी की बाइक बरामद हुयी है। इस सिलसिले में पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 186/353/307/34, 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और 25/27 शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। Delhi News

यह भी पढ़ें:– अमेरिका में तीन फिलिस्तीनी कॉलेज विद्यार्थियों को गोलियों से भूना