आप वर्करों ने पूर्व सांसद सुशील रिंकू व शीतल अंगुराल को ‘पंजाब गद्दार’ के पोस्टर दिखाए

Jalandhar News
Jalandhar News:

भाजपा में शामिल होने के बाद दोनों नेताओं ने शहर में निकाला रोड शो

जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद पूर्व सांसद सुशील कुमार रिंकू और पूर्व विधायक शीतल अंगुराल का रोड शो हुआ, इस दौरान भारी फोर्स के साथ पूर्व सांसद रिंकू और पूर्व विधायक शीतल अंगुराल रोड शो में पहुंचे। शाम करीब साढ़े चार बजे वर्कशॉप चौक से शुरू हुआ रोड शो शाम करीब साढ़े 6 बजे बीआर अंबेडकर चौक खत्म किया गया। रोड शो के दौरान रिंकू और अंगुराल ने अली मोहल्ला पहुंच कर श्री गुरु वाल्मीकि महाराज के मंदिर में पहुंच कर दर्शन भी किए। भाजपा वर्कर्स द्वारा जमकर आतिशबाजी भी की गई। वहीं, बीआर अंबेडकर चौक में पहुंच कर उन्होंने बाबा साहिब का आशीर्वाद भी लिया। Jalandhar News

रोड शो को लेकर आप वर्करों ने विरोध का ऐलान किया था। इसे लेकर पुलिस ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए थे। पंजाब पुलिस की टीमों के साथ-साथ रूट पर एंटी रॉयड फोर्स को भी तैनात थी। ये रोड शो शाम करीब 4 बजे स्वामी विवेका नंदर चौक (वर्कशॉप चौक) से शुरू होना था। मगर उक्त रोड शो करीब एक घंटा लेट शुरू हुआ। देर शाम डॉक्टर बीआर अबेडकर चौक पर पहुंचकर उक्त रोड शो खत्म हुआ।

रोड-शो के दौरान गद्दार के पोस्टर लेकर पहुंचे | Jalandhar News

शुक्रवार को आप वर्कर्स द्वारा बीजेपी के रोड शो के दौरान रिंकू और अंगुराल को काले झंडे दिखाए। सभी आप वर्कर्स के पास पंजाब दे गद्दार के पोस्टर थे। शाम साढ़े चार बजे से ही आप का रोष प्रदर्शन जारी था, जो आखिरी तक चलता रहा। जिन्हें पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा की देख रेख में ज्योति चौक के पास रोक लिया गया था। Jalandhar News

यह भी पढ़ें:– Fire: केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, दो अन्य फैक्ट्री भी आई चपेट में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here