Lok Sabha Election 2024: द्वितीय चरण के मतदान के लिए अब तक 10 प्रत्याशियों ने भरे 20 नामांकन

Rajasthan News

Lok Sabha Election 2024: जयपुर (सच कहूं न्यूज)। लोकसभा चुनाव-2024 के तहत द्वितीय चरण के 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए शुक्रवार को 3 प्रत्याशियों द्वारा 7 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए गए। अब तक 10 प्रत्याशियों ने 20 नामांकन प्रस्तुत किए हैं। 5 लोकसभा क्षेत्रों में कोई भी नामांकन प्राप्त नहीं हुआ। Rajasthan News

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि द्वितीय चरण के लिए शुक्रवार को अजमेर में 1 प्रत्याशी ने 4 नामांकन, राजसमंद में 1 प्रत्याशी ने 2 नामांकन, भीलवाड़ा में 1 नामांकन दाखिल किया। अब तक बाडमेर लोकसभा क्षेत्र से सर्वाधिक 2 प्रत्याशियों ने 5 नामांकन प्रस्तुत किए हैं। उदयपुर एवं अजमेर में अब तक एक-एक प्रत्याशी ने 4-4 नामांकन प्रस्तुत किए है। भीलवाड़ा में अब तक 2 प्रत्याशी 2 नामांकन पत्र प्रस्तुत कर चुके हैं। जालोर, चित्तौड़गढ़ एवं कोटा में अब तक 1-1 प्रत्याशी ने 1-1 नामांकन प्रस्तुत किया है।

अजमेर से इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी, राजसमंद से बहुजन समाज पार्टी के नीरू राम कापड़ी और भीलवाडा से बहुजन मुक्ति पार्टी के मोतीलाल सिंघानिया ने नामांकन पत्र प्रस्तुत किए। अब तक बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी एवं निर्दलीय प्रत्याशी हरपाल सिंह राजपुरोहित, जालोर से भाजपा प्रत्याशी महेन्द्र के चौधरी, उदयपुर से भाजपा प्रत्याशी मन्ना लाल रावत, चित्तौडगढ से पहचान पीपल्स पार्टी के मोहम्मद वाहिद खान, भीलवाड़ा से राइट टू रिकॉल पार्टी के पवन कुमार शर्मा, एवं कोटा से राइट टू रिकॉल पार्टी के प्रत्याशी तरूण गोचर भी नामांकन दाखिल कर चुके हैं। Rajasthan News

उन्होंने बताया कि अब तक बाड़मेर व भीलवाड़ा में दो-दो, अजमेर, जालौर, उदयपुर, राजसमंद व कोटा से एक-एक प्रत्याशी ने नामांकन पत्र भरा है, वहीं, पाली, जोधपुर, बांसवाड़ा व झालावाड़-बारां से एक भी नामांकन पत्र नहीं भरा गया है।

13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 26 अप्रैल को मतदान

दूसरे चरण में 13 लोकसभा क्षेत्रों टोंक-सवाईमाधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बासंवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां में 26 अप्रैल को मतदान होगा। मतदान की अवधि सुबह 7 बजे से 6 बजे तक रहेगी। 4 अप्रैल तक नामांकन किए जा सकेंगे। 5 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा 8 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। मतगणना 4 जून को होगी। Rajasthan News

स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव की परंपरा को रखें कायम : चुनाव पर्यवेक्षक