Roadways Bus Accident: रोडवेज बस ने कार व ऑटो में मारी टक्कर, पांच की मौत

Firozabad News
Firozabad News : रोडवेज बस ने कार व ऑटो में मारी टक्कर, पांच की मौत

घायल हुए छह लोगों का चल रहा है इलाज | Firozabad News

फ़िरोज़ाबाद (सच कहूँ न्यूज)। Road Accident: थाना राजावली क्षेत्र में ताजपुर चौकी के समीप दोपहर करीब 12:30 बजे अनियंत्रित रोडवेज बस ने कार और ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला और बच्चा, ऑटो चालक सहित पांच लोगों की मौत हो गई। अभी तक 4 लोगों की पहचान नहीं हो सकी है, जबकि हादसे में 6 लोग घायल हैं। 3 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। Firozabad News

हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया । वहीं घायलों को सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। राजावली थाना प्रभारी उमेश शर्मा ने बताया कि रजावाली क्षेत्र में एक रोडवेज बस अनियंत्रित हो गई थी, उसने आगे चल रही कार व ऑटो में टक्कर मार दी । मृतकों की पहचान ऑटो चालक मोनू निवासी चिलासिनी, तजापुर निवासी रेनू और उसका तीन साल का बेटा कार्तिक, सत्य नगर थाना उत्तर निवासी सपना के रूप में हुई है। वहीं एक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने रोडवेज बस चालक को हिरासत में ले लिया है। Firozabad News

यह भी पढ़ें:– तेज अंधड़ के कारण जाखल क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति 24 घंटे से ठप्प, भीषण गर्मी में लोग परेशान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here