UP Roadways Bus: कैराना से मुरादाबाद-अमरोहा के लिए रोड़वेज बस सेवा शुरू

Kairana News
Kairana News: कैराना से मुरादाबाद-अमरोहा के लिए रोड़वेज बस सेवा शुरू

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Moradabad-Amroha Roadways Bus: कस्बे के निरन्तर तत्पर सामाजिक संगठन के द्वारा अमरोहा डिपो को भेजे गए पत्र पर संज्ञान लेते हुए परिवहन विभाग के अधिकारियों ने कैराना से मुरादाबाद-अमरोहा तक बस सेवा को शुरू किया है। विगत 4 दिसंबर 2025 को संगठन द्वारा अमरोहा डिपो से बस संचालन का अनुरोध किया गया था। 20 दिसंबर 2025 को बस का संचालन शुरू कर दिया गया था, लेकिन बस सेवा का अभी तक नियमित संचालन नहीं हो पाया था। बुधवार से अमरोहा डिपो की बस का नियमित समयानुसार संचालन शुरू हो गया है। Kairana News

अमरोहा डिपो की बस कैराना रोड़वेज बस स्टेशन से प्रातः 5:45 बजे मुरादाबाद के लिए रवाना होकर सुबह 7:20 बजे मुजफ्फरनगर, 9:00 बजे बिजनौर व 11:30 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी। इसके बाद, यह बस मुरादाबाद से अमरोहा पहुंचकर दोपहर 3:00 बजे कैराना के लिए रवाना होगी। यह बस 4:00 बजे नूरपुर, 5:30 बजे बिजनौर, 7:20 बजे तक मुजफ्फरनगर पहुंचेगी। शाम 7:50 बजे मुजफ्फरनगर से चलकर 8:50 बजे शामली और रात 9:15 बजे तक कैराना पहुंचेगी। कैराना से मुरादाबाद जाते हुए बघरा का किराया 59 रुपये, मुजफ्फरनगर 93, जानसठ 122, मीरापुर 146, बिजनौर 182, नूरपुर 238, उमरी चौराहा 267 व मुरादाबाद का 312 रुपये रहेगा। अमरोहा से कैराना आते हुए नौगांवा सादात का किराया 26 रुपये, नूरपुर 52, बिजनौर 111, मुजफ्फरनगर 194 व कैराना का 284 रुपये रहेगा।

बस संचालन से कैराना से मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद जाने वाले व अमरोहा, नूरपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, शामली से देर शाम कैराना आने वाले यात्रियों को लाभ होगा। कैराना क्षेत्र के अनेक लोग बिजनौर, मुरादाबाद व अमरोहा जनपद में शिक्षा व पुलिस विभाग में तैनात है। इन कर्मचारियो के साथ-साथ बिजनौर, मुरादाबाद, अमरोहा, कैराना, शामली, मुजफ्फरनगर के लोगों के आपसी पारिवारिक संबंध वाले लोग भी बस सेवा से लाभान्वित होंगे। संबंधित मार्ग पर सर्दी के मौसम के बाद अन्य बसों के संचालन की उम्मीद है। इस बस से अतिरिक्त वर्तमान में कैराना रोड़वेज बस स्टेशन से मुरादाबाद क्षेत्र के लिए दोपहर 12:30 बजे सम्भल वाया मेरठ व दोपहर 2:45 बजे अमरोहा वाया मुजफ्फरनगर बिजनौर बसे संचालित हैं। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Haryana Board Exam: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं की परीक्षा 21 से, एडमिट कार्ड 15 से होंगे डाउनलोड