ट्रेनिंग में फेल करने का डर दिखाकर रोडवेज चालक ने ली तीन हजार रुपए रिश्वत, एसीबी ने दबोचा

Kaithal
Kaithal ट्रेनिंग में फेल करने का डर दिखाकर रोडवेज चालक ने ली तीन हजार रुपए रिश्वत, एसीबी ने दबोचा

कैथल (सच कहूँ न्यूज) एंटी करप्शन ब्यूरो लगातार आरोपियों पर कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए एसीबी ने हरियाणा रोडवेज के एक चालक को गिरफ्तार किया है। आरोपी को एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते पकड़ा है। आरोपी की पहचान हाकम सिंह निवासी खरौदी के तौर पर हुई है। आरोपी पिछले 23 वर्षों से ट्रेनिंग स्कूल में कार्यरत था और नए चालकों ट्रेनिंग देने का काम करता था। आरोपी अब पीड़ित युवक से तीन हजार रुपये की घूस लेते पकड़ा गया।

गांव बाता निवासी अंकुश ने आरोपी के खिलाफएसीबी की टीम को शिकायत दी थी। आरोपी चालक शिकायतकर्ता युवक को हैवी ड्राइविंग लाइसेंस के टेस्ट में फेल करने का डर दिखाकर रिश्वत ले रहा था। मामले में एक अन्य व्यक्ति जोरा सिंह का नाम जांच में आ रहा है। जोरा सिंह ने ही अंकुश को आरोपी चालक से तीन हजार रुपए देने के लिए बोला था। इसकी पीड़ित युवक के पास रिकॉर्डिंग भी मौजूद है।