Uttar Pradesh Crime: सीतापुर में मुठभेड़ के दौरान लूट का आरोपी आरिफ गिरफ्तार, 25,000 था इनाम

Uttar Pradesh Crime News
Uttar Pradesh Crime: सीतापुर में मुठभेड़ के दौरान लूट का आरोपी आरिफ गिरफ्तार, 25,000 था इनाम. सांकेतिक फोटो

सीतापुर। जिले के लहरपुर क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी की पहचान आरिफ के रूप में हुई है, जो जेठरा गांव का निवासी है। इस पर ₹25,000 का इनाम घोषित था और यह कई आपराधिक मामलों में वांछित था। आरिफ पर आरोप है कि उसने 30 अप्रैल को लहरपुर क्षेत्र में एक महिला से कुंडल छीन लिए थे, जिसके बाद उसके विरुद्ध लहरपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने आरोपी पर 25,000 रुपए का इनाम घोषित किया था। Uttar Pradesh Crime News

गिरफ्तारी की कार्यवाही और बरामद सामग्री

सूचना के आधार पर पुलिस ने लहरपुर के महुताला मोड़ के पास घेराबंदी की। इसी दौरान आरोपी मोटरसाइकिल से आते हुए दिखाई दिया। पुलिस टीम को देखते ही आरिफ ने फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें आरिफ घायल हो गया और उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। मौके से 25,000 रुपए नकद, बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल, एक तमंचा, दो जिंदा और दो खोखा कारतूस, तथा एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक आलोक सिंह के अनुसार, आरिफ एक शातिर अपराधी है। उस पर चोरी, लूट और अन्य गंभीर अपराधों के कुल 12 मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि 30 अप्रैल को लहरपुर और 2 मई को तंबोर थाना क्षेत्र में हुई कुंडल लूट की घटनाओं के संबंध में यह गिरफ्तारी की गई है।

संयुक्त पुलिस कार्रवाई | Uttar Pradesh Crime News

इन मामलों की जांच और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसओजी टीम, लहरपुर पुलिस, और तंबोर पुलिस को एक साथ लगाया गया था। इन टीमों को जानकारी मिली थी कि आरोपी लखीमपुर खीरी से नहर के रास्ते लहरपुर की ओर आ रहा है। इसी सूचना पर नहर मार्ग पर पुलिस ने नाकेबंदी की और मुठभेड़ के दौरान यह कार्रवाई की गई। मुठभेड़ के दौरान एक अन्य आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस टीमें लगातार प्रयासरत हैं। अधिकारी ने बताया कि इस मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। Uttar Pradesh Crime News

Dharam Singh Chhoker Arrested: धर्म सिंह छौक्कर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार