नई दिल्ली। राजधानी की स्पेशल सेल ने जहांगीरपुरी क्षेत्र में हुई एक मुठभेड़ के दौरान कुख्यात अपराधी रोहित गोदारा गिरोह के शूटर अंकित को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में अंकित के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। Delhi police encounter news
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अंकित दिल्ली में एक व्यापारी को डराने और उससे रंगदारी वसूलने की योजना बनाकर आया था। उसे यह निर्देश गिरोह के सरगना रोहित गोदारा की ओर से मिले थे, जो दिल्ली-एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में रंगदारी व गोलीबारी की घटनाओं के लिए कुख्यात है।
जानकारी के अनुसार, अंकित अपने एक सहयोगी से मिलने के लिए जहांगीरपुरी आया था। दोनों मिलकर व्यापारी पर फायरिंग करने वाले थे, लेकिन पुलिस को पहले ही इस साजिश की खबर मिल गई। जैसे ही अंकित वहां पहुँचा, टीम ने उसे घेर लिया। खुद को घिरा देखकर उसने भागने और पुलिस पर गोली चलाने की कोशिश की, किंतु जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया और मौके पर ही पकड़ा गया।
गिरफ्तार अंकित को रोहित गोदारा गैंग का सक्रिय सदस्य माना जा रहा है। पुलिस अब उससे पूछताछ कर गिरोह की अन्य गतिविधियों और सहयोगियों के बारे में जानकारी जुटा रही है। इसी बीच, दक्षिण-पश्चिमी जिला पुलिस ने वसंत कुंज साउथ क्षेत्र में हुई एक लूटकांड का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से लूटा गया मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त ऑटो रिक्शा बरामद किया गया है। Delhi police encounter news