मंडलायुक्त ने किया औचक निरीक्षण, समस्याओं के समाधान के दिए निर्देश

सोनीपत। (सच कहूँ न्यूज) रोहतक मंडल के आयुक्त संजीव कुमार वर्मा ने बुधवार को दोपहर बाद सोनीपत (Sonipat) तहसील का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न शाखाओं की भी जांच करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने लघु सचिवालय परिसर में खड़े आम जनमानस की शिकायते सुन समाधान के आदेश दिए। मंडलायुक्त संजीव कुमार वर्मा (Sanjeev Kumar Verma) ने लघु सचिवालय पहुंचते ही विभिन्न कार्यालय शाखाओं की जांच करवाई। उन्होंने निर्देश दिए कि कोई भी काम लंबित नहीं रहना चाहिए। समयबद्घता के साथ कार्यों का निपटान करें। उन्होंने राजस्व संबंधी शाखाओं की भी पड़ताल की। विस्तार से जांच-पड़ताल के उपरांत उन्होंने तहसील का दौरा किया।

यह भी पढ़ें:– शहीद सोनू जांगड़ा की चिता को माँ ने दी मुखाग्नि

मंडलायुक्त संजीव कुमार वर्मा ने तहसील के निरीक्षण के दौरान विशेष रूप से रजिस्ट्री प्रक्रिया की जांच की। उन्होंने जानकारी ली कि कितनी रजिस्ट्री हो चुकी है। संबंधित कर्मचारी ने बताया कि सौ टोकन दिए जा चुके हैं और चालिस रजिस्ट्री हो चुकी हैं। इस पर मंडलायुक्त ने रजिस्ट्री करने के कार्य को गति देने के निर्देश दिए। इस दौरान मंडलायुक्त ने कॉरिडोर में खड़े लोगों से भी सीधी बातचीत करते हुए उनकी समस्याओं की सुनवाई की। भीम नगर के मूलचंद ने समस्या रखी कि उनके घर में शौचालय की आवश्यकता है, जिसे पूरा करवाया जाए। मंडलायुक्त ने मौके पर ही एसडीएम सोनीपत (Sonipat) को मूलचंद की मांग पूरी करवाने के निर्देश दिए। इसके अलावा भी उन्होंने लोगों की समस्याओं की सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए।

इस अवसर पर उपायुक्त ललित सिवाच ने भरोसा दिया कि प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं की सुनवाई कर समाधान करवाया जाता है। सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे कार्यालय में उपस्थित रहकर लोगों की समस्याओं की सुनवाई कर उनका समाधान करवायें। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी दिशा-निदेर्शों की पूर्ण अनुपालना की जाएगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।