शहीद सोनू जांगड़ा की चिता को माँ ने दी मुखाग्नि

राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

  • जम्मू-कश्मीर में आतंकी मुठभेड़ में वीरगति को हुए प्राप्त
  • ग्रामीणों, प्रशासनिक अधिकारियों व विधायक ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

हिसार (सच कहूँ न्यूज)। हिसार (Hisar) के जुगलान गाँव के जवान सोनू जांगड़ा का मंगलवार को गमगीन माहौल के बीच राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। शहीद जवान की माँ ने अपने लाडले बेटे की चिता को मुखाग्नि दी। गौरतलब है कि सोनू जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए। 26 मार्च की रात को वे पोस्ट पर तैनात था और उसी दौरान आतंकवादियों ने हमला कर दिया। हमले में सोनू के सिर पर गोली लगी थी।

यह भी पढ़ें:– पुलिस अधिकारी रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार

सोनू के मामा दलबीर सिंह ने बताया कि सोनू 20 दिन पहले ही गाँव आया था। सोनू 26 साल का हो गया था। इसलिए अब उसका रिश्ता भी तय करना था। तब उसने कहा कि एक बार जम्मू कश्मीर से पोस्टिंग किसी दूसरे क्षेत्र से हो जाएगी तो इसके बाद वह शादी कर लेगा। परंतु रविवार रात को सवा एक बजे उसके शहीद होने की सूचना आई।

सोनू जांगड़ा जब 8 साल का था तो उसके पिता का देहांत हो गया था। इसके बाद उसे उसके नाना-नानी ने गोद ले लिया। परंतु कुछ साल पहले नाना-नानी का भी देहांत हो गया।। उसका सगा मामा नहीं था। इसलिए वह दलबीर सिंह के परिवार के पास ही आकर रहता था।

मंगलवार सुबह सेना के जवान हवलदार शिव सिंह, सिगनल मैन अमर यादव शहीद का पार्थिव शरीर लेकर गाँव में पहुंचे। ग्रामीणों और परिवार के सदस्यों ने भारत माता की जय, शहीद सोनू जांगड़ा अमर रहे के नारे लगा तथा गांव में शहीद जवान सोनू जांगड़ा (Martyr Sonu Jangra) का अंतिम संस्कार किया गया। पार्थिव शरीर को नमन करने के लिए आसपास के क्षेत्रों के लोग, प्रशासनिक अधिकारी और सैन्य अधिकारी और विधायक जोगीराम सिहाग भी पहुंचे। राजकीय सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया गया। शहीद सोनू जांगड़ा का पार्थिव शरीर जब तिरंगे में लिपटा घर पहुंचा तो माँ का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। वहीं पारिवारिक सदस्यों के विलाप को देखकर हर किसी की आँखें भर आर्इं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।