शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज की छात्रा ने देश का नाम किया रोशन

Shah Satnam Ji Girls College

जस सिमरन ने वुशू चंैपियनशिप में जीता रजत पदक

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज की छात्रा (Shah Satnam Ji Girls College) जस सिमरन ने जालंधर की लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में 20 से 24 मार्च तक आयोजित छठे राष्ट्रीय फेडरेशन कप वुशू चैंपियनशिप में रजत पदक हासिल कर संस्थान, अभिभावकों व जिले का (Simran did Wushu) गौरव बढ़ाया है। पदक जीतकर लौटी जस सिमरन के सम्मान में अभिभावकों व गणमान्य लोगों द्वारा मंगलवार को विजयी जुलूस निकाला गया। सभी लोगों ने मालाएं डालकर जस सिमरन का स्वागत करते हुए खुली गाड़ी में बैठाकर रजत पदक जीतने का जश्न मनाकर उसे प्रोत्साहित किया।

अभिभावकों व कॉलेज प्रबंधन की ओर से भी जस सिमरन (Shah Satnam Ji Girls College) को मिठाई खिलाकर बधाई दी। सिमरन के कोच सदानंद मोइरंगथम ने बताया कि सरसा निवासी जस सिमरन शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज में बीए अंतिम वर्ष की छात्रा है। उन्होंने बताया कि अंबाला में खेलो इंडिया दस का दम प्रतियोगिता में सरसा की ओर से जस सिमरन ने प्रतिभागिता करते हुए अपनी प्रतिभा के बलबूते पर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।