सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखा किया रवाना
सच कहूँ/नवीन मलिक, रोहतक(सच कहूँ न्यूज)। सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि रोहतक संसदीय क्षेत्र में आने वाले समय में रेल सुविधाओं में और भी बढ़ोतरी की जाएगी। रेल सुविधाओं को लेकर वे लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के संपर्क में है। सांसद डॉ. अरविंद शर्मा रविवार का सुबह रोहतक रेलवे स्टेशन से दिल्ली-हिसार रेलवे रोड पर सरसा एक्सप्रेस ट्रेन की तर्ज पर चलाई गई नई दिल्ली-हिसार इंटरसिटी रेलगाड़ी को झंडी दिखाने के बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस ट्रेन के संचालन से आम जनता के अलावा दिल्ली पैसेंजर व व्यापारियों को काफी लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से रेलवे आवागमन बाधित हो गया था। कई ट्रेनों में बदलाव किया गया। टाइम टेबल में भी परिवर्तन हुआ। उन्होंने कहा कि गेज का कार्य चलने की वजह से सरसा एक्सप्रेस वे का रूट बदला गया था। इसी वजह से यह रेलगाड़ी पिछले काफी समय से नई दिल्ली-हिसार रेलवे रूट पर चल रही थी, लेकिन जब रूट वापिस लेने की बात हुई तो उन्होंने इसका जमकर विरोध किया। क्योंकि इस रूट के बदलने से संसदीय क्षेत्र के लोगों को काफी नुकसान हो रहा था। डॉ. शर्मा ने कहा कि उनके संघर्ष की वजह से ही सिरसा एक्सप्रेस की तर्ज पर संसदीय क्षेत्र के लोगों को इंटरसिटी एक्सप्रेस रेलगाड़ी की सौगात मिली है।
पठानकोट तक जाने वाली रेलगाड़ी को कटरा तक पहुंचाने के लिए प्रयास जारी
डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि वे पठानकोट तक जाने वाली रेलगाड़ी को कटरा तक लेकर जाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। इस बारे में उनकी रेल मंत्रालय से लगातार बात चल रही है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इंटरसिटी एक्सप्रेस रेलगाड़ी के रूट में कोसली को भी शामिल करवा दिया गया है। इसी प्रकार से रोहतक-नई दिल्ली-भिवानी रेलगाड़ी के रूट में कलानौर को भी जोड़ा गया है। सांसद ने कहा कि पहले जाखल-रोहतक-दिल्ली के लिए चलने वाली रेलगाड़ी में केवल रेलवे कर्मचारी ही जाते थे, लेकिन इसके लिए भी उन्होंने पैरवी की और इसमें सफलता भी मिली। अब यह रेलगाड़ी आम पैसेंजर के लिए खोल दी गई है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।















