परचून की दुकान पर सामान की तरह बिक रही नौकरियां: हुड्डा

Bhupendra Singh Hooda sachkahoon

हरेक भर्ती का पेपर हो रहा है लीक, युवाओं के भविष्य से खेल रही है सरकार

सच कहूँ/अनिल कक्कड़, चंडीगढ़। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मौजूदा भाजपा-जजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार में परचून की दुकान पर सामान की तरह नौकरियां बिक रही हैं। एक के बाद एक सामने आ रहे पेपर लीक घोटाले पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि अगर ओलंपिक में पेपर लीक करने की कोई इवेंट होती तो हरियाणा की बीजेपी-जेजेपी सरकार को पक्का गोल्ड मेडल मिलता। पिछले कुछ सालों में शायद ही ऐसी कोई भर्ती हो जिसका पेपर लीक ना हुआ हो। बिना उच्च पद पर बैठे व्यक्ति की संलिप्तता के ये संभव नहीं है।

हुड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार के दौरान 6 साल में दो दर्जन से ज्यादा पेपर लीक के मामले सामने आ चुके हैं। एक ही साल में ग्राम सचिव और कांस्टेबल जैसी दो बड़ी भर्तियों का पेपर लीक होना आम बात नहीं है। बावजूद इसके आज तक सरकार ने किसी बड़े पदाधिकारी की जांच नहीं की करवाई। छोटे-मोटे कारिंदों पर खानापूर्ति की कार्रवाई करके मामले को रफादफा कर दिया जाता है। इससे स्पष्ट है कि मौजूदा सरकार में नीचे से लेकर ऊपर तक भ्रष्टाचार की जड़ें फैली हुई हैं।

भर्ती के दौरान सरकार के रेट फिक्स!

नेता प्रतिपक्ष ने याद दिलाया कि भर्तियों में धांधलेबाजी के चलते कुछ साल पहले हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन पर छापेमारी हुई थी। तब पता चला था कि बीजेपी सरकार के दौरान हर भर्ती के रेट फिक्स हैं। 5 लाख रुपये से लेकर 10 और 20 लाख में नौकरियों को बेचा जा रहा था। लेकिन उस मामले में भी चंद छोटे कर्मचारियों पर कार्रवाई के अलावा जांच आगे नहीं बढ़ाई गई। यहां तक कि भर्तियों में धांधलेबाजी को लेकर खुद हाईकोर्ट सरकार को कई बार फटकार लगा चुकी है। कोर्ट ने भर्तियों में पारदर्शिता ना बरतने पर कई बार भर्ती आयोग को नोटिस जारी किए हैं। बावजूद इसके सरकार कोई सबक नहीं लेना चाहती। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आज प्रदेश का युवा देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी झेल रहा है। कांग्रेस पेपर लीक घोटाले के मामले को आने वाले विधानसभा सत्र में उठाएगी।

ओलंपिक पदक विजेताओं को उचित पद और मान-सम्मान दे सरकार

हुड्डा ने ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को सेना में ऑनरेरी कर्नल बनाए जाने की मांग की है। हुड्डा ने कहा कि सरकार को ओलंपिक में देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों के मान सम्मान में कोई कोर कसर नहीं छोड़नी चाहिए। हरियाणा सरकार को कुश्ती में सिल्वर मेडल जीतने वाले रवि दहिया, कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया, हॉकी टीम में प्रदेश के महिला और पुरुष खिलाड़ियों को डीएसपी नियुक्त करना चाहिए। साथ ही ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले प्रदेश के सभी खिलाड़ियों को 50-50 लाख रुपए की इनाम राशि और उचित पद के साथ सम्मानित करना चाहिए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।