खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: बैंकॉक (थाईलैंड) में आयोजित अंडर-22 एशियन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल खरखौदा के बॉक्सर रोकी चौधरी ने 80 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर देश व प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया। विद्यालय लौटने पर प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. सुबोध दहिया, बॉक्सिंग कोच संदीप लखी, नवीन व पिंकू ने फूलमालाओं से स्वागत किया। Kharkhoda News
द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने कहा कि “रोकी एक ऐसा खिलाड़ी है जिसने कम उम्र में ही अपनी मेहनत और लगन से बड़ा मुकाम हासिल किया है। यह तीन बार इंटरनेशनल स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुका है और पाँच बार नेशनल स्तर पर पदक अपने नाम कर चुका है। इस पदक ने यह साबित कर दिया है कि उसमें ओलम्पिक जैसे बड़े मंच पर देश के लिए पदक जीतने की पूरी उम्मीद है रोकी चौधरी ने बताया कि इसके लिए मैं लगातार कड़ी मेहनत कर रहा हूँ और हर टूर्नामेंट को ओलम्पिक की तैयारी मानकर खेलता हूँ। मुझे पूरा विश्वास है कि मेहनत और मार्गदर्शन से यह सपना अवश्य पूरा होगा।” Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– Vice President Election: राधाकृष्णन ने उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया, पीएम मोदी भी साथ में…