गांव ढड्डे में मकान की छत गिरी, 3 की मौत

Fazilka News
सांकेतिक फोटो

ग्रामीणों ने सरकार से मुआवजे की मांग की | Roof Collapse

बठिंडा (सच कहूँ/सुखजीत मान)। जिले के गांव ढड्डे में बीती रात एक मकान की छत गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में मां, बेटी और 5 साल का बच्चा शामिल है। ग्रामीणों ने सरकार से पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग की है। जानकारी के अनुसार गांव ढड्डे की रहने वाली विधवा छिंदरपाल कौर अपने जर्जर मकान में दिन गुजार रही थी, जिसकी छत बीती रात बारिश के कारण गिरने से छिन्द्रपाल कौर के अलावा उसकी बेटी मनजीत कौर और दोहता प्रभजोत सिंह की मौत हो गई। Roof Collapse

बताया जा रहा है कि मनजीत कौर पत्नी गुरजंट सिंह निवासी रतिया (फतेहाबाद) अपने दोहते प्रभजोत सिंह के साथ गांव ख्याला में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद अपने पैतृक गांव ढड्डे आए थे, जहां रात को मकान की छत गिर गई। आस-पड़ोस में किसी को पता नहीं लगा। पता चला कि रिश्तेदारों में से कोई परिवार को फोन कर रहा था लेकिन फोन नहीं उठाया। इसके बाद किसी को सूचित करने पर घर का दरवाजा तोड़कर देखा तो छत गिरी हुई थी। जिसमें तीन लोगों को ग्रामीणों ने बाहर निकाला लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। इस मौके पर ग्रामीणों ने सरकार से परिवार के लिए मुआवजे की मांग की है। Bathinda News

यह भी पढ़ें:– हत्या के छह अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here