28 सितंबर को शुरु होगा नया ‘डबल ट्रैक’, सभी काम हुए मुकम्मल

Indian Railways
बरनालावासियों को दशकों बाद 2 ट्रैकों पर दौड़ती दिखाई देंगी ट्रेनें

बरनालावासियों को दशकों बाद 2 ट्रैकों पर दौड़ती दिखाई देंगी ट्रेनें

बरनाला (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह)। बरनाला निवासी अब 28 सितंबर से दो रेलवे लाईनों पर दो रेलगाड़ियों को दौड़ते हुए देखेंगे। बरनाला में बन रहे डबल रेलवे ट्रैक का काम पूरा हो चुका है और अनुमान है कि 28 सितंबर को इसदा उद्घाटन हो जाएगा, जिसकी युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही हैं।  Indian Railways

हासिल जानकारी के अनुसार राजपुरा से बठिंडा तक रेलवे ट्रैक को दोहरा (डबल) करने का काम पिछले लम्बे समय से चल रहा था जो कि कई जगहों पर यह काम मुकम्मल होने के बाद रेलगाड़ियां दूसरे ट्रैक पर चलने भी लगी थीं लेकिन बरनाला क्षेत्र में इसका काम अधूरा होने के चलते इसमें थोड़ी देरी लगी, लेकिन अब बरनाला क्षेत्र में भी डबल ट्रैक का काम मुकम्मल हो चुका है, जिस कारण बरनाला में भी नये ट्रैक पर रेलगाड़ियां चलाई जाएंगी। इस संबंधी रेलवे विभाग ने 28 सितंबर 2023 का दिन तय किया है, इसदिन रेलवे के उच्च अधिकारियों द्वारा नये ट्रैकों पर ट्रेनों के पहिये घूमने शुरु हो जाएंगे, लेकिन वहीं दूसरी तरफ किसानों के रेल रोको कार्यक्रम के चलते इस कार्यक्रम की तारीख आगे-पीछे भी हो सकती है। Indian Railways

रेलवे ट्रैक के निर्माण, फाटकों का काम मुकम्मल होने के बाद पैंडिंग कामों की हरी झंडी मिल चुकी है और अब केवल उद्घाटन के दिन का ही इंतजार किया जा रहा है। इससे पहले बरनाला क्षेत्र में सिर्फ एक ही रेलवे ट्रैक था, जिस कारन हमेशा बड़ी संख्या में रेलगाड़ियों का आना-जाना लगा रहता था। ट्रैफिक बढ़ने के चलते रेलवे विभाग द्वारा रेलवे ट्रैक को दोहरा करने का फैसला किया गया और इसके निर्माण का काम शुरु हुआ, कई महीनों से इस पर निरंतर काम चल रहा था। इस संबंधी बरनाला के रहने वाले गुरमीत सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि डबल ट्रैक शुरु होने से लोगों को रेल सफर में बड़ी आसानी होगी व रेलगाड़ियों के और फेरे बढेÞगें। उन्होंने कहा कि रेलवे विभाग को चाहिए कि यात्रियों के लिए और भी सुविधाएं दी जाएं।

ट्रैफिक बढ़ने के चलते किया गया डबल ट्रैक: मीना | Indian Railways

बरनाला के स्टेशन मास्टर राम सरूप मीना ने बताया कि ट्रैफिक बढ़ने के कारण ही डबल ट्रैक बनाया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि फिलहाल 28 सितंबर को ही इसका उद्घाटन किया जाएगा लेकिन धरने को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। उन्होंने बताया कि यह रेलवे ट्रैक राजपुरा से बठिंडा तक है, जो वाया धूरी, बरनाला होकर गुजरता है। उन्होंने बताया कि बरनाला, सेखा से हंड्याया तक का काम पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि कई जगहों पर इस ट्रैक से रेलगाड़ियां चलने भी लगी हैं।

एसडी कॉलेज वाले फाटक रहेंगे मौजूद

रेलवे ट्रैक डबल होने के बाद यह बातें सामने आ रही थीं कि बरनाला के एसडी कॉलेज के पास बना रेलवे फाटक पक्के तौर पर बन्द हो जाएगा। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह रेलवे फाटक फिलहाल बन्द नहीं होगा। इस पर नए फाटक लगा दिए गए हैं। जब से बरनाला शहर में रेलवे ओवर ब्रिज बना है तब से लक्खी कॉलोनी, साधू सून नगर के अलावा कचहरी रोड के लोगों को शहर में जाने के लिए इसी फाटक से गुजरना पड़ता है। Indian Railways

यह भी पढ़ें:– बिना अनुमति लिए किसान जा बैठे एसपी सिटी कार्यालय, गाड़ियों को भी अंदर ले गए