बिना अनुमति लिए किसान जा बैठे एसपी सिटी कार्यालय, गाड़ियों को भी अंदर ले गए

Firozabad News
बिना अनुमति लिए किसान जा बैठे एसपी सिटी कार्यालय, गाड़ियों को भी अंदर ले गए

सीओ सिटी से किसान नेता का हुई जमकर हॉक टॉक | Firozabad News

फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज)।एसपी सिटी कार्यालय पर पहुंचे सिस्टम सुधार संगठन (एसएसएस) के किसान पदाधिकारी जो कि एसपी सिटी कार्यालय में जाकर धरना पर जमीन पर फर्श बिछा कर बैठ गए तथा जमकर नारेबाजी करने लगे। मगर फिरोजाबाद एसपी सिटी सर्वेश मिश्रा को कोई भी जानकारी नही दी गई थी। इन किसान यूनियन के नेताओं द्वारा एसपी सिटी कार्यालय में बिना पूछे, बिना कुछ कहे किसान एकता जिंदाबाद के करने लगे। Firozabad News

वहीं कुछ देर बाद एसपी सिटी कार्यालय फिरोजाबाद सदर के सीओ सिटी कमलेश कुमार भी मौके पर पहुंच गए और वहां पर धरने पर बैठे किसान संगठन के नेताओं को समझने लगे और उनकी पीड़ा पूछने लगे। मगर किसान नेता किसी की भी एक भी बात सुनने को तैयार नहीं थे। किसान सिर्फ और सिर्फ एक ही बात बोल रहे कि उनके संगठन के किसी पदाधिकारी पर फर्जी मुकदमा लगा दिया गया है। Firozabad News

जिसको लेकर सीओ सिटी कमलेश कुमार का कहना था कि इसकी जांच कराई जाएगी। सीओ सिटी के तमाम आश्वासन देने के बाद भी किसान संगठन के नेता अंशुमान समेत अन्य नेता किसी भी तरह की कोई बात सुनने को तैयार नहीं थे। सिस्टम सुधार संगठन के किसान पदाधिकारी एसपी सिटी कार्यालय में कर्मियों को कोई काम नहीं करने दे रहे थे तथा बाधा पहुंचाने का काम किया। इधर सीओ सिटी कमलेश कुमार से इस दौरान एक नेता से काफी हॉक टॉक भी हो गई।

वाहन पर हूटर लगाने के शौकीन किसानों पर चला पुलिस का चाबुक

फिरोजाबाद जिले में वाहनों पर हूटर लगाने के शौकीन किसानों पर पुलिस का चाबुक चला है। पुलिस ने अभियान चलाकर सिस्टम सुधार संगठन किसान के प्रदेश अध्यक्ष समेत कई नेताओं की कारों से हूटर उतरवाए जाने की बड़ी कार्रवाई की गई है।निजी वाहनों में टशन के लिए हूटर लगाकर चलने वाले किसान नेताओं के वाहनों से हूटर उतरवाने की कार्यवाही हुई है। सीओ कमलेश कुमार ने बताया कि सड़क हादसे को रोकने के लिए पुलिस द्वारा अभियान चलाकर लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वाले लोगों के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है। Firozabad News

यह भी पढ़ें:– हाइवे किनारे लावारिस हालत में पड़ी मिली बुलेट