रोटरी एवं लायंस क्लब द्वारा आयोजित डांडिया उत्सव ने खूब रंग जमाया

सच कहूँ उकलाना , कुलदीप स्वतंत्र

गत रात्रि रोटरी क्लब एवं लायंस क्लब उकलाना द्वारा संयुक्त रूप से ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में आयोजित डाँडिया उत्सव में खूब रंग जमा। नवरात्रि के पावन अवसर पर लोगों ने भक्ति भाव से सपरिवार उत्सव में भाग लिया। रात्रि आठ बजे से ग्यारह बजे तक मानो पूरा उकलाना ही आयोजन स्थल पर एकत्रित था। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के पश्चात पाँडाल में सजे माँ भगवती के भव्य दरबार में दीप प्रज्ज्वलित करके हुई। तत्पश्चात माँ की आरती के बाद जो लोगों का नृत्य आरंभ हुआ तो वो अर्धरात्रि को कार्यक्रम के समापन पर ही थमा। चंडीगढ़ से आई मशहूर एंकर कृतिका ने बच्चों तथा बड़ों को विभिन्न क्रियाकलापों में शामिल करके कार्यक्रम का बखूबी संचालन किया। चंडीगढ़ के ही एनिग्मा डाँस ग्रुप ने एक के बाद एक मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। रोटेरियन योगेश शर्मा तथा लायन विपिन कथूरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में अंजली एवं डॉ.विचित्र शर्मा ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। अध्यक्षता चंद्र प्रकाश बोस्ती ने की तथा अशोक गर्ग, डॉ. पंकज गर्ग एवं बलराम विशिष्ट अतिथि रहे। सभी रोटेरियन तथा लायन सदस्यों ने एक जैसी वेशभूषा में पगड़ी पहनकर लोगों का स्वागत किया।

चंडीगढ़ के ही एनिग्मा डाँस ग्रुप ने मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं 

डाँडिया उत्सव में केवल युगल प्रवेश की बाध्यता के चलते सभी सपरिवार आयोजन में शामिल हुए। कार्यक्रम में शिरकत करने वालों के लिए आयोजकों की तरफ से दो सैल्फी प्वाइंट, एक फोटो गैलरी तथा फूड कार्नर की व्यवस्था की गई थी, जिसका लोगों ने खूब आनंद उठाया। कार्यक्रम के पश्चात मेहमानों को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि उकलाना जैसी सिटी में इस तरह का आयोजन करके दोनों क्लबों ने उकलाना वासियों को आपसी मेलजोल का एक बेहतरीन मौका दिया है। नागरिकों ने भी डेढ़ हजार से अधिक की संख्या में भागीदारी करके अभूतपूर्व उत्साह दर्शाया है। उन्होंने ऐसे जबरदस्त तथा भव्य कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए दोनों क्लबों के प्रधान रोटेरियन विजेंद्र गर्ग तथा लायन राजिंदर बाजवा को बधाई दी। इस अवसर पर सुगन गोयल, शिवकुमार गुप्ता, कपिल नारंग, देवीलाल धामू, राजकुमार गर्ग, सुमित जैन, महेंद्र सोनी, राकेश मंडा, सचिन रेवड़ी, नफे सिंह नैन, माँगेराम बिश्नोई, राजेश भुटानी, विजय गर्ग, सतबीर सोनी, प्रमोद गर्ग, सज्जन सोनी, सतवंत सिंह सहित काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।