पिहोवा (सच कहूँ न्यूज़)। Pehowa News: रोटरी क्लब पिहोवा ने मानवता और सेवा की मिसाल पेश करते हुए एक जरूरतमंद बेटी की शादी में आर्थिक सहयोग प्रदान किया। क्लब की ओर से शादी के लिए आवश्यक घरेलू सामान और फर्नीचर का सम्मान भेंट किया गया।
इस नेक कार्य में सैंसंस पेपर मिल के एम.डी. प्रदीप सैनी का विशेष सहयोग रहा। रोटरी क्लब के प्रधान डॉ. अमित अरोड़ा ने बताया कि यह जानकारी उन्हें गांव नानकपुरा के सरपंच मनदीप सिंह के माध्यम से मिली, जिन्होंने बताया कि गांव की एक लड़की बेहद आर्थिक रूप से कमजोर है और उसके माता-पिता भी नहीं हैं। इस पर रोटरी क्लब के सभी सदस्यों ने एकमत होकर उस बेटी की शादी में सहयोग करने का निर्णय लिया। इस अवसर पर डॉ. अवनीत भडाने ने भावुक शब्दों में कहा — “यह बेटी अनाथ नहीं है, रोटरी क्लब उसका परिवार है। Pehowa News
हम उसके मां-बाप हैं, हम उसके भाई हैं, और रोटरी क्लब हमेशा उसके साथ खड़ा रहेगा।” रोटरी क्लब और प्रदीप सैनी के इस कदम की पूरे क्षेत्र में सराहना की जा रही है, जिसने समाज में एक बार फिर मानवता और संवेदना का सुंदर उदाहरण पेश किया है। इस मौके पर सचिव गौरव बंसल, कोषाध्यक्ष मोहित चावला, डॉ.अवनीत वड़ैच, डॉ. जसबीर सिंह, आशु वासन , तरुण बंसल, अजरावर सिंह आदि मौजूद रहे l Pehowa News
यह भी पढ़ें:– Gurdaspur Road Acciden: कलानौर रोड पर अड्डा नड़ांवाली के पास हुआ हादसा, मंत्री सुरक्षित