RPSC 2nd Grade Teacher Exam: RPSC 2nd ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा रद्द, अब इस तारीख को होगी परीक्षा

Buniyaad Entrance Exam
Buniyaad Entrance Exam: पांच परीक्षा केंद्रों पर इस दिन होगी बुनियाद लेवल-2 की परीक्षा

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। RPSC 2nd Grade Teacher Exam Cancel: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) परीक्षा-2022 के तहत ग्रुप-ए तथा ग्रुप-बी सामान्य ज्ञान विषय की परीक्षाओं को निरस्त कर दिया गया है।

क्या है मामला | RPSC 2nd Grade Teacher Exam Cancel

संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि आयोग ने एसओजी से प्राप्त रिपोर्ट पर विचार विमर्श के बाद गत 21 दिसंबर को आयोजित सामान्य ज्ञान ग्रुप-ए तथा 22 दिसंबर को आयोजित सामान्य ज्ञान ग्रुप-बी की परीक्षाओं को निरस्त करने का निर्णय लिया है। गुप्ता ने बताया कि अब आगामी 30 जुलाई को प्रात: सत्र में ग्रुप-ए तथा सांय सत्र में ग्रुप-बी के सामान्य ज्ञान विषय की परीक्षाओं का पुन: आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम यथा समय घोषित कर दिया जाएगा।

उधर परीक्षा निरस्त होने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने बयान जारी कर कहा “वरिष्ठ अध्यापक की परीक्षा लीक के पुख़्ता सबूत देकर मैंने कहा था कि 21 एवं 22 दिसंबर के भी पेपर लीक हुआ है। आखिर आज दो पेपर और रद्द कर दिए गए हैं।” उन्होंने कहा ” कहीं सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के डर से तो यह फैसला नही लिया। इसीलिए मैं लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहा हूं, जिससे मुख्यमंत्री कतरा रहे हैं। यदि एस आई, आरएएस सहित सभी पेपरों की भी जांच हो जाए तो सामने आएगा कि इनमें भी बड़े पैमाने पर नकल हुई है। बेरोजगार युवाओं की पीड़ा को थोड़ा तो समझो सरकार।” RPSC 2nd Grade Teacher Exam Cancel